एसएसपी से पत्नी, पुत्री को बरामद करने की मांग

 

इटावा। प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने व पत्नी पिंकी व आठ माह की पुत्री बरामद करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। पीड़ित सागर ने बताया कि एक ठेकेदार निवासी नईबस्ती थानागंज रामपुर हाल निवासी कांशीराम कालोेनी थाना सिविल लाइन जो कई वर्षों से भवन निर्माण की ठेकेदारी करता चला आ रहा है। वह मुझे व मेरी पत्नी को बच्चांे सहित 3 महीने जबरन बंधुआ मजदूर बनाकर लुहन्ना चौराहे पर भवन निर्माण का ठेका लेकर काम कराता है और रूपये भी नहीं दिये तथा मेरी पत्नी पिंकी जो मनबुद्धि व अशिक्षित है। ठेकेदार अपने एक साथी के सहयोग से उसकी पत्नी पिंकी व पुत्री बेबी का अपहरण कर ले गए। पीड़ित बहादुरपुर ऊंचा डेरा अजीतमल औरेया का रहने वाला है। वह इटावा में रहकर मजदूरी करता है। एसएसपी से थाना सिविल लाइन थाने में प्रार्थी की रिपोर्ट दर्जकर पत्नी व पुत्री को बरामद करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button