प्राइमरी मास्टर द्वारा कक्षा 5 की बच्ची की डंडे से जमकर मारपीट

*मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत * मामला कोकावली के प्राइमरी स्कूल का, एबीएसए जांच करने पहुंचे

 

_______
फोटो:- प्राथमिक विद्यालय कोकावली पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा। बगल में अध्यापक की मारपीट की शिकार बच्ची आशी कुमारी
____

जसवंतनगर (इटावा)। शासन- प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक बच्चों के साथ मारपीट का व्यवहार करने से नहीं चूक रहे हैं।
जसवंतनगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोकावली में एक अध्यापक द्वारा कक्षा 5 की 9 वर्षीय बच्ची के साथ दंडात्मक व्यवहार इस कदर किया गया कि उसे बच्ची के पैरों में पिछवाड़े डंडे के निशान उभर गए और बच्ची चोटिल हो गई। परिजनों को बच्ची को इलाज कराना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय कोकावली में आशी कुमारी पुत्री अनिल कुमार निवासी कोकावली कक्षा 5 में पड़ती है। मंगलवार को वह बिना ड्रेस पहने जब क्लास में पहुंची, तो सहायक अध्यापक अंकुर यादव ने उससे कुछ सवाल पूछे, जिनके जवाब जब वह बच्ची नहीं दे सकी, तो गुस्साए अध्यापक ने डंडे से उसके पैरों में जमकर मारपीट की।उसके पैरों के ऊपर डंडे के कई निशान उभर आए, शिक्षक को दया नहीं आई। बच्ची काफी देर तक कक्षा में रोती रही। बाद में घर जाकर उसने आपबीती अपने घर वालों को रोते बिलखते बताई तथा पढ़ने जाने से वह मना करने लगी।
अध्यापक द्वारा की गई मारपीट की शिकायत बच्ची के पिता ने सीधी मुख्यमंत्री के पोर्टल पर कर दी। पोर्टल ने तुरंत ही शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा को जांच के निर्देश दिए।
इसी के तहत गुरुवार को सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी जसवंत नगर अकलेश सकलेचा प्राथमिक विद्यालय कोकावली पहुंचे।उन्होंने बच्ची को ढाढस दिलाया तथा उसके माता-पिता व उसके बयान दर्ज किए । बयान में बच्ची द्वारा मारपीट किए जाने की स्वीकारोक्ति पर शिक्षा के अधिकार अधिनियम 9 के तहत अध्यापक अंकुर यादव को कड़ा नोटिस दिया गया है। दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह सहायक अध्यापक इटावा से स्कूल में पढ़ाने आता और आए दिन लेट आने के कारण उसे प्रधानाध्यापक द्वारा डाटा जाता है। इसी से खिसियाए अध्यापक द्वारा बच्ची के साथ मारपीट किया जाना बताया गया है।

*वेदव्रत गुप्ता

____

Related Articles

Back to top button