इटावा! तीन माह से नगर पालिका इटावा में बोर्ड बैठक न होने से वार्डाें में कोई भी विकास कार्य न हो पाने से गुरुवार को विभिन्न वार्डाें के डेढ़ दर्जन सभासद पालिका गेट पर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे सभासदों ने पालिका अध्यक्ष व उनके पति पर पालिका में भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और मांगे पूरी न होने पर पालिका गेट पर ताला जड़कर काम-काज प्रभावित करने की चेतावनी भी दी। हालांकि दोपहर बाद अधिशासी अधिकारी ने सभासदों को जल्द बोर्ड बैठक कराए जाने का लिखित आश्वासन देकर उनका धरना समाप्त कराया। धरना समाप्त करने के बाद सभासदों ने बोर्ड बैठक समेत सात सूत्रीय मांगों को एक ज्ञापन भी सौंपा।