इटावा । दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में साप दिखने से मचा हड़कंप

 

मगध एक्सप्रेस के बी वन एसी कोच में सांप देखे जाने के बाद मचा हड़कंप

 

रात 1 बजे के आसपास रेलयात्री ने सांप को देखा है उसके बाद उसका फोटो विडियो भी मोबाइल कैमरे पर लिया

 

इटावा जंक्शन स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस को रोक कर वन विभाग और वन्य जीव संस्था स्कॉन ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

 

लेकिन सांप को पकड़ने में नहीं मिली कामयाबी

 

फिलहाल मगध एक्सप्रेस को नई दिल्ली के लिए कर दिया गया है रवाना

 

वन्य जीव संस्था के सचिव संजीव चौहान के मुताबिक मगध एक्सप्रेस के कोच में घुसा हुआ साँप रेट स्नैक है।

Related Articles

Back to top button