शहीद स्तंभ के साथ-साथ नगर की संस्थाओं में किया गया झंडारोहण
_____ *महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली *पालिका अध्यक्ष ने भी
Madhav SandeshOctober 2, 2023
_____
फोटो:-शहीद स्तंभ पर ध्वजारोहण करते पालिका अध्यक्ष तथा पुलिस स्टेशन जसवंत नगर में गांधी जी की चित्र पर पुष्प अर्पण करते सी ओ अतुल प्रधान
जसवंतनगर (इटावा),2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की की जयंती पर सोमवार को सरकारी संस्थाओं, स्कूल कॉलेजो तथा अन्य सार्वजनिक स्थानो पर झंडा रोहण के साथ- साथ बापू और शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने सभासदों और पालिका कर्मियों के साथ शहीद स्तम्भ एवं पालिका परिसर में ध्वजारोहण करते हुए बापू के बताये रास्ते सत्य और अहिंसा, सर्व धर्म समभाव पर चलने की सबको शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अजेन्द्र सिंह गौर ने भी पुष्प चढ़ाकर उनको सादर नमन किया।
पालिका के कर अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा के अलावा सभासद सुधीर कुमार यादव, देवेंद्र यादव, शेष कुमार बिल्लू,मोहम्मद अजीम, सत्यभान शंखवार, सतीश कुमार यादव, दिलीप कुमार, गुड्डा शाक्य, संजीव यादव, कमल प्रकाश मोहम्मद फारूक, हेमू शाक्य, मोहम्मद इरफान आदि के अलावा करू प्रधान, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, वन्टू गुप्ता, मोहम्मद जहीर, मोहित कुमार, सूरज शंखवार, विक्रम सिंह सत्यवीर यादव, राशिद सिद्दीकी आदि भी मौजूद रहे।
पुलिस स्टेशन जसवंतनगर में गांधी जयंती के अवसर पर शानदार सलामी मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। मार्च पास्ट की सलामी क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर अतुल प्रधान ने थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी की मौजूदगी में ली। इससे पूर्व ध्वजारोहण किया गया।
क्षेत्राधिकारी ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सभी पुलिसकर्मियों से गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाने की अपील की।
मॉडर्न तहसील में भी झंडारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिन में उप जिला अधिकारी कौशल कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने झंडारोहण और गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पण करते हुए सभी कर्मियों को गांधी जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshOctober 2, 2023