स्वच्छता बनाए रखना नागरिकों का मूल कर्तव्य: मेयरस सफाई के लिए संगठनों की एकजुटता सराहनीय: नगर आयुक्त

 

स्वच्छता बनाए रखना नागरिकों का मूल कर्तव्य: मेयरफाई के लिए संगठनों की एकजुटता सराहनीय: नगर आयुक्

आज दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत में रामगढ़ ताल से आच्छादित क्षेत्र विशेषकर नौका विहार, महंत दिग्विजय नाथ पार्क, सर्किट हाउस, बुद्ध म्यूजियम आदि क्षेत्रों में वृहद सफाई अभियान संचालित किया गया।

11वीं वाहिनी एनडीआरफ, नगर निगम एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम संचालित किया गया।

सर्वप्रथम माननीय मेयर ने उपस्थित नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों व विभागों से आए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को *स्वच्छता की शपथ* दिलाई और *भारत माता की जय* घोष के साथ सफाई कार्यक्रम का प्रारंभ किया।

कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे एनसीसी 46 तथा 102 बटालियन के लगभग 200 कैडेट्स, डेंटल एसोसिएशन, आईएमए तथा प्राधिकरण से जुड़े आपदा मित्र, आपदा सखी तथा स्वयं सेवक पांच टुकड़ियों में विभाजित होकर सफाई कार्यक्रम को क्रियान्वित किया।

कार्यक्रम का संचालन इंस्पेक्टर गोपी गुप्ता, एनडीआरएफ तथा गौतम गुप्ता जिला आपदा विशेषज्ञ, गोरखपुर द्वारा किया गया। मीडिया सेल,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,गोरखपुर

Related Articles

Back to top button