भारत विकास परिषद, शक्ति शाखा गाजियाबाद संस्कृतिक सप्ताह तीसरा प्रकल्प तुलसी वितरण

भारत विकास परिषद, शक्ति शाखा गाजियाबाद

संस्कृतिक सप्ताह तीसरा प्रकल्प तुलसी वितरण
गाजियाबाद -शक्ति शाखा गाजियाबाद ने अपने संस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत तीसरे प्रकल्प में तुलसी के पौधों का वितरण किया । हिंदु धर्म संस्कृति में तुलसी सर्वोपरि पूजनीय और महत्वपूर्ण स्थान रखती है।ईश्वर के प्रिय भोग तथा प्रसाद के रूप में जानी जाती है । तुलसी संजीवनी बुटी है । बहुत सी औषधियों में तथा बीमारियों में रामबाण का काम करती है । हिंदु धर्म के सभी लोग इस देव पूज्यनीय पौधे लिए अपने मन में श्रद्धा भाव रखते हैं। शाखा ने यह प्रकल्प संस्कार पार्क के सामने शास्त्री-नगर डी ब्लाक में स्मृति गोयल जी के यहां आयोजित किया । जहां 25 पौधों का वितरण किया
इस अवसर पर शाखा वरिष्ठ सदस्या चारू लता गुप्ता जी , पूर्णिमा ग्रोवर जी के साथ शाखा परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई । सभी ने सभी का वंदन अभिनंदन किया और इस प्रकार कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
यह जानकारी अध्यक्ष- तृप्ति श्रीवास्तव, सचिव – रंजना शर्मा ,कोषाध्यक्ष – नीलम गुप्ता,महिला संयोजिका – ऋचा श्रीवास्तव,शक्ति शाखा गाजियाबाद
भारत विकास परिषद ने दिया।

Related Articles

Back to top button