जिला रेजिडेंसी प्रोग्राम के तहत 19 डॉक्टरों को दिए गए प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र

तीन माह तक डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल को दी स्वास्थ्य सेवाएं

इटावा 1 अक्टूबर 2023।

जिला अस्पताल में एक विशेष कार्यक्रम के द्वारा जिला रेजिडेंसी प्रोग्राम (डीआरपी) के तहत 3 महीने तक जिला अस्पताल को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले 19 डॉक्टर्स को प्रशिक्षण के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एम एम आर्या ने दी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में इस गतिविधि के लिए नेशनल मेडिकल कमिशन के निर्देशन अनुसार डीआरपी कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई के विभिन्न विभागों के एमडी और एम.एस. करने वाले डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल में 3 महीने तक इंटर्नशिप करते हुए जिला अस्पताल के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। जिससे जिला अस्पताल में आने वाले सभी रोगियों को बेहतर उपचार मिला। उन्होंने बताया कि सभी डॉक्टर्स ऑर्थोपेडिक्स, एनेस्थीसिया, रेस्पिरेट्री मेडिसिन, ईएनटी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक, कम्युनिटी मेडिसिन, फिजियोलॉजी, जनरल सर्जरी आदि विभिन्न विभागों में बेहतर प्रदर्शन कर जिला अस्पताल को पूरा सहयोग दिया और उनके बेहतर प्रशिक्षण के लिए सभी 19 डॉक्टर्स को जिला अस्पताल की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सीएमएस ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार इस तरह की गतिविधियां जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने में मददगार साबित होंगी जिसके आने वाले समय में सकारात्मक प्रणाम देखे जाएंगे।

Related Articles

Back to top button