हिंदू विद्यालय में “स्वच्छ सारथी क्लब” द्वारा स्वच्छांजलि कार्यक्रम आयोजित

फोटो:- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर में स्वच्छांजली कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली जाती हुई रैली
_____
    जसवंतनगर(इटावा)। महात्मा गांधी की  जन्म जयंती के पूर्व दिवस पर नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विशाल जागरूकता अभियान शिक्षकों, विद्यार्थियों और  शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा रविवार को चलाया गया।
अभियान में कॉलेज के ‘स्वच्छ सारथी क्लब’ द्वारा  स्वच्छांजलि आयोजित की गई। राष्ट्रपति  पुरुस्कृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
    इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छ भारत के हामी थे। वह न केवल भारत धरती को स्वर्ग की तरह स्वच्छ बनाना चाहते थे, बल्कि समाज में भी  छुआछूत मिटाकर सामाजिक स्वच्छता की नई इमारत खड़ी करने के हामी थे।
निकाली गई स्वच्छता रैली में ‘ हमारा स्वच्छ विद्यालय’…’हमारा स्वच्छ कार्यालय’.. ‘ हमारी स्वच्छ कक्षा’..’ हमारी उच्च शिक्षा’ ..जैसे  नारे लग रह थे। 
   रैली के बाद छात्र-छात्राओं शिक्षकों तथा कर्मचारी गणों ने एक घंटे तक कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान  श्रमदान के जरिए चलाया । खेल मैदान से लेकर कक्षाओं तक को चमचमाया।
इस संपूर्ण अभियान में डॉ अनिल पोरवाल, कौशलेंद्र यादव, आनंद स्वरुप शर्मा, पाती राम, करुणेश कुमार, मनोज कुमार ,संजीव कुमार आदि शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
____
*वेदव्रत गुप्ता
___

Related Articles

Back to top button