त्यौहारों पर मुस्तैद दिखा प्रशासन निकला जुलूस
- आज तीन धर्मो के प्रमुख त्यौहार पर शहर की पुलिस व्यवस्था दिखी चाक चौबंध
फिरोजाबाद पुलिस ने सभी जनपद वासियों को ईद मिल्लादुन्नी, अनंत चतुर्दशी, दशम लक्षण पर्व की दी हार्दिक शुभकामनाएं
साथ ही साथ किसी भी प्रकार की सुनी सुनाई अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न देंने और इससे बचने के लिए आमजन को कियासुबह से ही फिरोजाबाद पुलिस दिखी सड़को पर और बारा बफात के जुलूस को कराया संपन्न उसके बाद जुट गई गणेश विसर्जन कराने में
आज के प्रमुख त्यौहारों में समाजसेवियों का भी मिला समर्थन बड़चड़कर लिया हिस्सा और त्यौहार के कार्यक्रमों को शांति प्रेमभाव से कराया संपन्न
पुलिस ने मुस्लिम त्यौहार के दौरान होने वाले जुलूस में किसी भी प्रकार के झंडे, स्लोगन नारे इत्यादि का प्रयोग न करने की सलाह भी दी जिसका सम्मानित आयोजको द्वारा विशेष ध्यान रखने के लिए भी कहा
सभी जुलूस, विसर्जन की वीडियो रिकॉर्डिंग और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई
सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, एक्स प्लेटफॉर्म, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, कू, यू-ट्यूब आदि पर 24 घंटे संतर्क निगरानी रखी गई
बाईकों पर जुलूस में स्टंट न करने की सलाह देते हुए हेलमेट का प्रयोग करने की बात भी पुलिस द्वारा कही गई
अधिकारी बोले जनपद का समस्त पुलिस प्रशासन वा उनकी टीम सभी पर्वों को सकुशल संपन्न करवाने हेतु कटिबद्ध है
इस मौके पर क्या कहा सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया ने देखे हमारी यह रिपोर्ट