सिरहौल घाट पर गणेश विसर्जन में गणेश सेवा समिति ने लगाया कैंप

फोटो:- गणपति विसर्जन स्थल पर व्यवस्थाएं संभाले गणेश सेवा समिति के लोग
_____
जसवंतनगर(इटावा)। अनंत चतुर्दशी पर गुरुवार को यहां भोगनीपुर नहर पुल के सिरहौल घाट पर होने वाले बड़ी संख्या में “गणपति विसर्जन” को लेकर नगर में हर वर्ष गणेश शोभा यात्रा निकालने वाली संस्था श्री गणेश सेवा समिति जसवंत नगर द्वारा लोगों की सुविधा के लिए एक कैंप लगाकर इंतजामात किए गए।
कैंपस पर लोगों के लिए पेयजल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम किया गया था, ताकि गणेश विसर्जन के लिए आए बड़ी संख्या में लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
गणेश सेवा समिति के पदाधिकारी स्वयं कैंप में मौजूद रहकर लोगों को गणेश विसर्जन में मदद कर रहे थे।
समिति के अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार के निर्देशन में जितेंद्र कुमार सोनी कोषाध्यक्ष, अभिषेक पोरवाल सचिव, सोमेश गुप्ता उपप्रबंधक, विनय कुमार गुप्ता प्रबंधक, संजय गुप्ता झांकी संचालक, मनोज गुप्ता, अनूप कुमार राठौर, रवि शर्मा, गोविंद गुप्ता, हिमांशु शर्मा झांकी संचालक, अनूप दुबे, शशांक चौरसिया, सोनू कुशवाह, जितेन्द्र कुशवाह, आदि लोग उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____