10 अक्टूबर को तालाबों के मत्स्य पालन पट्टे वितरित होंगे
जसवंतनगर(इटावा)।जिलाधिकारी इटावा के निर्देशानुसार 10 अक्टूबर को तहसील सभागार में पात्रता के आधार पर मत्स्य पालन हेतु तालाबों के पट्टे की वितरण कार्रवाई की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर को प्रात 11 बजे ग्राम जारीखेड़ा, मलाजनी, बनकटी बुजुर्ग, सकौआ , कैस्त , तथा खेडा बुजुर्ग में तहसीलदार , राजस्व निरीक्षक, ग्राम प्रधान , लेखपाल की मौजूदगी में यह कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि भूमि प्रबंधन समितियां द्वारा पूर्व में शासनादेश के अनुसार यदि प्रस्ताव पारित किए गए हो तो लाभार्थी साथ में प्रस्ताव लाना सुनिश्चित करें।
_____