ध्यानचंद स्टेडियम के जनपदीय युवक समारोह में “जसवंत नगर” बना चैंपियन
*आदित्य यादव ने बांटे पुरस्कार * हिंदू विद्यालय और धनुआ की टीमों ने बनाया जसवंत नगर को चैंपियन *संयोजक राजेंद्र प्रसाद यादव ने सभी खिलाड़ियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया
Madhav SandeshSeptember 27, 2023
फोटो:–सैफई के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय युवक समारोह के चैंपियंस को सम्मानित करते मुख्य अतिथि आदित्य यादव अंकुर, सभी खेल संपन्न करने के लिए सम्मानित किए गए कौशलेंद्र यादव
_____
जसवंतनगर/सैफई(इटावा),27 सितंबर। तीन दिनों से हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर की मेजबानी में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रही जनपदीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता (जनपद युवक समारोह) बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई।
प्रतियोगिताओं में जसवंत नगर तहसील ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए चैंपियनशिप हासिल की है। जिले भर की छ: तहसीलों के माध्यमिक विद्यालयों के 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों और एथलीटिक खेलों में अपनी खेल प्रतिभा के हुनर दिखाएंI खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर प्रथम रही जसवंतनगर तहसील के बाद भरथना द्वितीय,इटावा तृतीय, सैफई चतुर्थ,ताखा पांचवें और चकरनगर छठवें स्थान पर रहीI तहसील बार सर्वाधिक 467 अंक जसवंत नगर को मिले। 221 अंक के साथ भरथना द्वितीय ,91 अंकों के साथ इटावा तृतीय, 78 अंकों के साथ सैफई चौथे स्थान पर, 33 अंकों के साथ चकर नगर पांचवें स्थान पर और 21 अंकों के साथ ताखा छठवें स्थान पर रहा। खेलों और खिलाड़ियों के विभिन्न वर्गों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सीनियर बालक वर्ग में किशन कुमार इटावा,सीनियर बालिका वर्ग में कामिनी, भरथना मोहिनी जसवंतनगर रागिनी जसवंतनगर(समान अंक के आधार पर),जूनियर बालक वर्ग अनुराग जसवंतनगर जूनियर बालिका वर्ग में रीना जसवंतनगर,सब जूनियर बालक वर्ग में यतेंद्र सैफई, और सब जूनियर बालिका वर्ग में तृप्ति जसवंतनगर चैंपियन बनीI
सीनियर बालक वर्ग के किशन यादव ने 800 मी, 1500 मी, और 6 किलोमीटर, क्रॉस कंट्री दौड़े जीती गई।
सीनियर बालिका वर्ग की कामिनी भरथना ने गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेक प्रतियोगिताएं जीती। जबकि मोहनी धनुवा ने 1500 मीटर दौड़, 3000 मी, दौड़ और 4 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ो में प्रथम स्थान पाया।
इसी प्रकार रागिनी धनुवा जसवंत नगर ने लंबी कूद, 100 मीटर, बाधा दौड़ और पोल वाल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालक वर्ग में अनुराग हिंदू विद्यालय जसवंत नगर लंबी कूद, त्रिकूद और 100 मीटर दौड़ में प्रथम रहे।
जूनियर बालिका वर्ग में रीना हिंदू विद्यालय जसवंत नगर ने त्रिकूद ,चक्का फेंक, गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सब जूनियर बालक वर्ग में यतेंद्र सैफई 100 मीटर ,200 मी दौड़, और लंबी कूद प्रथम स्थान पाकर चैंपियन बने।
सब जूनियर बालिका वर्ग में तृप्ति धनुवा जसवंत नगर ने 400 मीटर दौड़, गोला फेंक और चक्का फेंक में प्रथम स्थान पाया।
कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथि आदित्य यादव के सामने 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें जसवंत नगर की टीम प्रथम, सैफई की द्वितीय तथा भरथना की टीम तृतीय स्थान पर रही।
इससे पूर्व पूर्व सब जूनियर बालक वर्ग 4 गुणा 100 मीटर दौड़ में जसवंत नगर प्रथम, सैफई द्वितीय रही। इसी प्रकार चार गुना 100 मी सब जूनियर बालिका वर्ग में जसवंत नगर प्रथम सेफई द्वितीय, भरथना तृतीय स्थान पर रही।
तीन दिनों तक चली डेढ़ सौ से ज्यादा प्रतियोगिताओं में समारोह के संयोजक प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, उप संयोजक कौशलेंद्र यादव तथा डेढ़ दर्जन से ज्यादा पीटीआई ने अपना अथक योगदान दिया। इस अवसर पर पूर्व पीटीआई और एनडीएस आई राम सनेही लाल यादव ने मौजूद रहकर सभी पीटीआई का उत्साह वर्धन किया। इन सबको मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। रिपोर्ट – वेद व्रत गुप्ता
____
*वेदव्रत गुप्ता
___
Madhav SandeshSeptember 27, 2023