आम चुनाव में मांगी हिस्सेदारी होगा सम्मेलन

  • फिरोजाबाद मैथिल समाज ने की आम चुनाव की तैयारी
    आज मैथिल समाज एकता मंच ने भरी हुंकार
    समाज को नही दिया किसी भी राजनैतिक पार्टी ने सम्मान अब दिखाएंगे अपनी ताकत
    जिले में बताई सवा लाख समाज के वोटर्स की संख्या अब होगे एकजुट
    भाजपा को दिया था सहारा लेकिन उसने भी किया किनारा
    भाजपा के जिला महामंत्री के साथ संगठन के पधाधिकारियो ने की प्रेस वार्ता अब है सम्मेलन की तैयारी
    पधाधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया मैथिल समाज एकता सम्मेलन का आयोजन सी. एस. रिसोर्ट फिरोजाबाद में होने जा रहा है।
    जिसमे जिले की समाज की जनता के अलावा 30 जिलों के समाज के प्रतिनिधि करेगे शिरकत

    सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य समाज एक छत के नीचे आकर
    अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करना है।
    ब्रज क्षेत्र में 80 से 90 लाख की आबादी में निवास करता है
    आजादी के अमरतकाल तक यह समाज फिरोजाबाद जिले में एक विशेष पार्टी का बंधुआ मजदूर बनकर रह गया है
    किसी भी राजनैतिक दल ने इस पिछड़े समाज पर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिले की पाँच विधानसभा एक लोकसभा तीन नगरपालिका एक नगर निगम चार नगर पंचायत नौ ब्लॉक एक जिलापंचायत लेकिन समाज का कोई व्यक्ति किसी भी पद का प्रतिनिधित्व नहीं करता
    जबकि बीस और तीस हजार मतदाताओं की संख्या वाले लोगो को समायोजित किया जाता है
    आज हुई प्रेस वार्ता के दौरान संगठन मंत्री सुरेंद्र सावन झा सम्मेलन आयोजक पप्पू लाल झा कैलाश बाबू झा महेश चंद्र एलानी आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button