शरीफ मंज़िल में हुआ महफ़िल ईद ए ज़हरा का आयोजन
इटावा। सैदबाड़ा स्थित शरीफ मंज़िल में ईद ए ज़हरा के मौके पर राहत अक़ील की ओर से महफ़िल और सम्मान समारोह का आयोजन मौलाना अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा के संचालन में किया गया।
महफ़िल ईद ए ज़हरा तसलीम रज़ा ने कहा मुहिब्बाने अली आओ है ईदे नहम आई, खुशी के फूल बरसाओ ईदे नहम आई। सलीम रज़ा ने कहा मेरे अली की कोई सखावत क्या जाने, दुश्मन भी इनके टुकड़ों पर पलता है। तनवीर हसन ने कहा आज की शाम इमामे कायम की है, ताजपोशी का जश्न जारी है। राहिल सग़ीर ने कहा मोमिन भी ढूंढना है मुसलमां में इसलिए, बादे सलाम मैने कहा या अली मदद। कैफ वारसी ने कहा जिन्हें गिरा दे नजरों से रसूल की बेटी, उन्हें क्रेन लाकर भी उठा नहीं सकते। मौलवी ताबिश रिज़वी ने यह दरवाजे बतूल पे सजदा न कर सके, वो तारे सब नहस हैं जो ऐसा न कर सके। अयाज़ हुसैन ने कहा दुनिया ने मुश्किलों में पुकारा है या अली, हैदर ने मुश्किलों में पुकारा है फ़ातिमा। सफीर हैदर ने कहा दुआये फ़ातिमा हम एहले अजा हैं, हमे आजमाने की कोशिश न करना। महफ़िल में अख्तर अब्बास, तहसीन रज़ा, अली अब्बास सलमान, आबिद रज़ा, आसिफ रिज़वी अश्शू, गाजी, तालिब रिज़वी, अर्श अब्बास, तालिब रज़ा ने भी कलाम पेश किए। महफ़िल में मोहर्रम और चेहलुम सहित समाज में विशेष योगदान देने पर संयोजक राहत अक़ील ने मौलाना अनवारुल हसन जैदी सहित करीब चार दर्जन लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। महफ़िल में शावेज़ नक़वी, राहत हुसैन रिज़वी, शब्बर अक़ील, मुशीर हैदर, अबरार हुसैन, आले रज़ा नक़वी, आरिफ रिज़वी, सैफू, जीशान हैदर, सोनू नक़वी, अब्बास हैदर राजा, समर, हसन अब्बास, शाद हसन, अमान, सुहेल, जावेद, जुनैद, राशिद, इमरान जाफ़री, मो. ताबिश, काशिब रिज़वी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।