इंद्रानगर कालोनी में चला हस्ताक्षर अभियान
इटावा। शहर की नई बस्रव की समस्या को लेकर कर्तव्य एवं जन अधिकार आंदोलन के तहत दीपक राज के नेतृत्व में दसवां हस्ताक्षर अभियान पक्का बाग की इंदिरा नगर कॉलोनी में चलाया गया। इस बस्ती में जल भराव के साथ-साथ यहां की गलियों एवं स्ट्रीट लाइट की स्थिति देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि हम हस्ताक्षर अभियान किसी शहर में नहीं बल्कि यहां पर ऐसा महसूस हो रहा था कि हम बहुत ही इंटीरियर किसी बीहड़ के गांव में घूम रहे हैं यहां के रहने वाले राकेश कुमार, अमित पाल, सीमा देवी, ममता देवी, जै एन वर्मा, संजीव कुमार वर्मा, सीता देवी आज लोगों से जब सामूहिक तौर से वार्ता की तो लोगों ने बताया कि यह लोग छः ,सात साल से यहां पर रह रहे हैं लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है आगे बताया कि हम लोगों ने कई बार नगर पालिका में प्रार्थना पत्र दिया नगर पालिका से लोग आए और देखकर चले गए कई साल से यह लोग सिर्फ झूठे आश्वासन दे रहे हैं काम कहीं कुछ नहीं होता। नगर पालिका के इस व्यवहार से हम लोग तंग आ गए हैं और जाना ही छोड़ दिया है। संगठन संयोजक विनोद सिंह चौहान ने लोगों को समझाते हुए कहा कि इस तरह से काम नहीं चलेगा आपको वहां बार-बार जाना पड़ेगा और अपने काम के लिए कहना पड़ेगा नगर पालिका आपके ही परिवार का एक हिस्सा होती है। इस कॉलोनी में रहने वाले कई लोगों ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर घर-घर ले जाकर लोगों के हस्ताक्षर करवाए। और हम लोगों को आश्वासन दिया कि आप जब भी हमारी समस्याओं को लेकर कोई आंदोलन करेंगे हम सभी लोग आपके साथ रहेंगे।