डिग्रिया लेकर घूम रहे विधार्थी नही मिल रही नौकरी राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
बी एड,डीएलएड (बीटीसी) बेरोजगार छात्र अध्यापकों की समस्याओं का समाधान करें सरकार
2018 के बाद से प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती न होने के कारण लाखों छात्र अध्यापक घूम रहे हैं बेरोजगार
11 अगस्त के सुप्रीम कोर्ट के प्राइमरी भर्ती में बीएड के अभ्यर्थियों को शामिल न करने के आर्डर ने भी बीएड छात्र अध्यापकों की बढ़ाई मुश्किलें
बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल के प्रभारी सतेंद्र जैन सौली से मिलकर छात्र अध्यापकों ने बताइ अपनी व्यथा
राज्यपाल को लिखी चिट्ठी
बेरोजगारी से परेशान बीएड डीएलएड (बी टी सी) छात्र अध्यापकों का एक प्रतिनिधिमंडल बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल के प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली से मिला और अपनी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने के लिए पत्र देकर सहयोग मांगा
प्रतिनिधि मंडल में संयोगिता शर्मा मुस्कान अग्रवाल प्रीति जैन साक्षी जैन यामिनी गुप्ता सबाना,चांदनी जिशान, पूजा आदि शामिल रही
इस मौके पर बसपा के आगरा मंडल प्रभारी सतेंद्र जैन सौली ने उत्तर प्रदेश राज्यपाल को चिट्ठी लिखी
चिट्ठी में कहा कि वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में कोई भर्ती नहीं की है अन्य छोटी-मोटी भर्तियां निकली भी तो उसमें शिक्षा विभाग के घटिया प्रबंधन के कारण वह नियमों में उलझ गई जिसके कारण उत्तर प्रदेश में b.Ed एवं डीएलएड छात्र अध्यापकों की बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है
उत्तर प्रदेश में लगभग बीएड की ,253000, तथा ,216600, डीएलएड की सीटे है
पिछले 5 वर्ष में शिक्षक भर्ती न होने के कारण लगभग 15 से 20 लाख छात्र अध्यापक बेरोजगार घूम रहे हैं इससे पूर्व के अलग से हैं 2023 में सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) में उत्तर प्रदेश में लगभग 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के प्रतिभाग करने से यह बात पुष्ट होती है कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी कितना भयंकर रूप लेती जा रही है
11 अगस्त के बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल न करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लेख करते हुए चिट्ठी में कहा कि सरकार ने 28 जून 2018 को जीओ लाकर बी एड वालों को प्राथमिक भर्ती में शामिल करने का आदेश दिया था इसके बाद जो छात्र प्राइमरी में नौकरी करना चाहते थे उन्होंने भी डीएलएड की अपेक्षा बी एड की प्रशिक्षण परीक्षा इस उम्मीद से पास की थी कि उन्हें प्राथमिक शिक्षा भर्ती में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा कई छात्रों के अभिभावकों ने कर्ज,लोन लेकर बच्चों को पढ़ाया था परंतु सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं
चिट्ठी में अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही बी एड एवं डीएलएड (बीटीसी) छात्र अध्यापकों को प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती करने के लिए प्रक्रिया शुरू करें तथा b.Ed छात्र अध्यापकों को भर्ती में प्रतिभाग कराने के लिए विशिष्ट बीटीसी कराने का प्रस्ताव लेकर मा सुप्रीम कोर्ट में जाए जिससे बीएड छात्र भी प्राथमिक विद्यालयों में होने वाली भर्तियों में प्रतिभाग कर सकें
इस मौके पर मंडल सचिव राजीव वर्मा उर्फ आशु एवं बसपा नेता बबिता जैन मौजूद रही
रिपोर्ट विपिन राठौर मो 9917520404,7351210205 फिरोजाबाद