फिरोजाबाद पुलिस ने प्रदेश में कराया गौरव का अहसास

प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐतिहासिक कार्य

प्रदेश के कई जनपदों के पुलिस कप्तानों के कसे पेच
कई पुलिस कप्तानों को मिली सख्त चेतावनी
वही मुख्यमंत्री की पुलिस समीझा में फिरोजाबाद पुलिस को मिली सराहना
एक नही दो क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठ कार्य के लिए टॉप टेन में हुए शामिल
बड़े पैमाने पर ज़िलों के पुलिस कप्तानों की सेवाओं में शीघ्र हो सकता है फेर बदल सूत्रों से मिल रही है ऐसी खबर
महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्णय हर जिले में महिला थाने के अलावा होगी एक और महिला थाना अध्यक्ष की नियुक्ति
मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी में है हर थाना सर्किल रेंज जॉन स्तर तक हुई गड़बड़ी तो पद भी जाएगा साथ ही सेवा भी होगी समाप्त

मुख्यमंत्री की अभूतपूर्व पहल प्रदेश के सभी थानों सर्किल रेंज जॉन के साथ किया एक साथ संवाद

सारदीय नवरात्रि से प्रारंभ होगा मिशन शक्ति का अलग चरण शक्ति दीदी के साथ गांव में सशक्त होगी महिलाएं

मुख्यमंत्री का निर्देश 14 अक्टूबर तक फिरोजाबाद नगर निगम सहित 17 नगर निगमो में पूरी हो सेफ सिटी की कार्यवाही

अपराधिक घटनाओं की स्थिति और आईजीआरएस में प्रदर्शन के आधार पर मुख्यमंत्री ने की थानों सर्किल और पुलिस कप्तान सीपी के प्रदर्शन की समीक्षा

पुलिस कप्तानों को मुख्यमंत्री का निर्देश दागी छवि वालों को गलती से भी ना मिले थाना सर्किल का प्रभार थानेदारों को मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश माफिया कोई भी हो पूरी कठोरता से करें कार्यवाही

जनता का हित शीर्ष प्राथमिकता पेट्रोलिंग बढ़ाएं किसी घटना को छोटा ना समझा जाए अधिकारी पहुंचे घटना स्थल पर
निवेशकों व पर्यटकों की सुरक्षा सुविधा का रखें पूरा ख्याल

जीआरपी महत्वपूर्ण बिंग सीमाबरती थानों में तैनात करें योग्य पुलिसकर्मी

थानेदारों से बोले मुख्यमंत्री महिला बीट सिपाही और ग्राम चौकीदारों से हर सप्ताह करें संवाद

बाइक स्टंट करने वाले सोहदे और जाति सूचक चिन्ह अंकित गाड़ियों पर करे कार्यवाही

उत्तर प्रदेश में टॉप 10 सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रअधिकारीओ की लिस्ट हुई जारी जिसमें फिरोजाबाद मैं तैनात पुलिस अधिकारियों ने भी लिया स्थान जिसमें सिरसागंज सर्किल के क्षेत्र अधिकारी और फिरोजाबाद सदर के सीओ ने टॉप टेन में बनाया स्थान बढ़ाया फिरोजाबाद पुलिस का मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल सोमवार को की थी यह अभूतपूर्व पहल प्रदेश में यह पहल पहली बार हुई जिसमे एक साथ सभी थाना प्रभारी सर्किल ऑफीसरों पुलिस कप्तानों पुलिस कमिश्नर आईजी रेंज और एडी ज़ोन के साथ किया संवाद

लाल बहादुर शास्त्री भवन में सीएम डैशबोर्ड कार्यालय में संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कठोरता पूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए
उन्होंने कहा कि अपराधी कितना भी बड़ा क्यों ना हो उसके साथ नियम अनुसार कठोर कार्यवाही की जाए
मुख्यमंत्री ने जनवरी 2023 से अगस्त 2023 तक की अवधि में हत्या दुष्कर्म लूट डकैती धर्म परिवर्तन आदि आपराधिक घटनाओं उनके पर्दाफाश किए जाने की समीक्षा की अपराधिक घटनाओं में वृद्धि एवं लापरवाही स्वीकार नहीं की जा सकती
अपराधिक मामलों की चार्जसीट में देरी निस्तारण में विलंब संबंधित थाने सर्किल पुलिस कप्तान की लापरवाही प्रदर्शित होती है तो शासन स्तर से हर थाने सर्किल जिला रेंज और जॉन की सीधी निगरानी की जा रही है अगर कहीं लापरवाही या गड़बड़ी की पुष्टि हुई तो न केवल पद से हटाया जाएगा बल्कि सेवा निवृत भी की जाएगी
उन्होंने कहा कि हर घटना की गंभीरता को समझें और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों को सम्मान देने के भी दिए निर्देश दिए सीएम योगी ने थानेदारों को संबोधित करते हुए कहा कि हर फरियादी को सम्मान दें उसकी पीड़ा सुने और उचित समाधान प्रदान करें

करीब 3 घंटे तक चली इस मीटिंग में पिछले दिनों अंबेडकर नगर में छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने के बाद मौत के मामले में बहुत नाराज दिखाई दिए कार्यवाही में देरी की वजह पूछी इस पर एसपी के तर्क से योगी संतुष्ट नहीं दिखे उन्होंने कहा अगर शासन से निर्देश न दिए गए होते तो क्या तुम अपराधियों की आरती उतार रहे थे
आगरा और सुल्तानपुर की घटना पर भी योगी ने नाराजगी जताई हाथरस में गोकशी को लेकर एसपी के दिए तर्क पर जमकर क्लास लगाई फिलहाल सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सबसे महत्वपूर्ण मामला महिला सुरक्षा का था जिसे लेकर सीएम योगी ने सभी पुलिस के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात बार अंबेडकर नगर की घटना का जिक्र कर अधिकारियों को फटकारते रहे घटना में जिस तरीके से छात्र का दुपट्टा खींचे जाने और फिर टक्कर के बाद उसकी मौत हुई एसपी द्वारा लापरवाही बर्ती गई सीएम ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया और जमकर फटकार लगाई
सीएम ने कहा ऐसी लापरवाही दोबारा ना हो पुलिस को सख्त हिदायत दी
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश
के कई पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई
जबकि फिरोजाबाद पुलिस की कार्यशैली मुख्यमंत्री की नजर में सम्मानजनक रही शायद यही वजह रही की प्रदेश के हजारों सीओ में टॉप टेन की गिनती में जनपद फिरोजाबाद पुलिस के दो सीओ टॉप 10 की लिस्ट में हुए शामिल जो फिरोजाबाद पुलिस के लिए बहुत सम्मानिय क्षण रहा समूचे प्रदेश में फिरोजाबाद पुलिस की वाहवाही हो रही है

Related Articles

Back to top button