“चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी” कानपुर यूनिवर्सिटी में हुई सम्मानित
*एनएसएस स्थापना दिवस पर कुलपति ने सम्मानित किया
फोटो: कानपुर यूनिवर्सिटी में एनएसएस स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाता हुआ
___
जसवंतनगर(इटावा)।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा एनएसएस स्थापना दिवस पर सोमवार को आयोजित समारोह में चौसुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के एनएसएस० कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक द्वारा सम्मानित किया गया ।
इसके साथ ही चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी एनएसएस इकाई के 34 स्वयंसेवकों को एनएसएस० कार्यक्रम में उल्लेखनीय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने एनएसएस० कार्यक्रम अधिकारी तथा सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी एवं भविष्य में होने वाले सभी एनएसएस कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही संस्था के डायरेक्टर डॉ संदीप पाण्डेय, प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव व अशांक हनी यादव ने सभी स्वयंसेवकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी । एनएसएस०स्थापना दिवस कार्यक्रम में संस्था के जतिन कुमार प्रदीप कुमार,डॉ. अखिलेश यादव, हिमांशी यादव तथा कु.रक्षा आदि प्राध्यापकों की उपस्थिति रही।
___
*वेदव्रत गुप्ता
___