सुनवर्षा एक भट्टे के समीप मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने सात जुआरी धरे

बकेवर इटावा।
बकेवर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुनवर्षा पुल के पास ईट भट्टा के नजदीक हार जीत की बाजी लगा रहे सात जुआरियों मौके पर पकड़ा पुलिस ने जुऐ के फड़ से नगदी व ताश के पत्ते एक टाॅर्च सहित तीन फोरव्हीलर गाड़ी पकड़ी। पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया।
इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सुनबर्षा ओवरब्रिज के समीप एक ईट भट्टे के नजदीक जुआरियों द्वारा जुऐ के फड़ पर हार जीत की बाजी लगा रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ एस‌आई कपिल चौधरी, एस‌आई अलखनिरंजन, एस‌आई अजय कुमार पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर जुऐ के फड़ पर छापा मारा पुलिस ने मौके पर सात जुआरियों को जुऐ के फड़ से पकड़ा।
पुलिस ने जुऐ के फड़ से 52 ताश के पत्ते व एक ताश की गड्डी, सहित एक लाख ग्यारह हजार दो सौ रुपये नगदी एंव जमा तलाशी लेने पर इकसठ हजार तीन सौ साठ रुपये एक टाॅर्च तीन फोरव्हीलर गाड़ी मारुती स्विफ्ट सफेद रंग स्विफ्ट डिजाइर नीला रंग किया सोनेट बरामद की गयी।
नाम पता पूछने पर सातों ने अपना नाम सत्यम पुत्र अनिल कुमार निवासी हनुंमतपुरा थाना सहसों, प्रवीण कुमार उर्फ मोनू पुत्र राजेन्द्र बाबू निवासी शेखूपुर जखोली थाना इकदिल इटावा, संदीप कुमार पुत्र बाबू सिंह निवासी चकरनगर इटावा, विजय करन पुत्र राम अवतार निवासी बल्लमपुरा थाना बकेवर, प्रमोद कुमार पुत्र सोनपाल सिंह निवासी बल्लमपुरा थाना बकेवर, यागवेन्द्र सिंह उर्फ सीपू चौहान पुत्र अरविंद कुमार निवासी सराय नरोत्तम थाना बकेवर कुलदीप पुत्र तुलसीराम दीक्षित निवासी म०न० 332 तिलक नगर थाना कोतवाली जनपद औरैया बताया ।
पुलिस ने पकड़े आरोपितों के विरुद्ध 13 जीएक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को जेल भेजा गया।

राहुल तिवारी पत्रकार

Related Articles

Back to top button