युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत
इटावा। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरा फतेह महमूद खां में दुकान की सफाई करते समय करंट लगने से हाईस्कूल के छात्र की हालत गंभीर हो गई। स्वजन उसको जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कटरा फतेह महमूद खां निवासी अमित पोरवाल का 16 वर्षीय पुत्र तनिष्क पोरवाल सोमवार की सुबह अपने घर में स्थित मिठाई की दुकान को खोलकर उसमें सफाई कर रहा था। तभी मिठाई के डीफ्रिजर काउंटर के पास खुले पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी चीख निकल गई और हालत गंभीर हो गई। स्वजन ने तुरंत उसको जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पिता अमित पोरवाल का कहना है कि वह मकान में बनी दुकान में मिठाई का काम करते हैं। सुबह जब बेटे को नीचे बुलाकर दुकान खोलने के लिए कहा, तभी वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उनके तीन बच्चों में तनिष्क मझला बेटा था और पढ़ने में होशियार था। हाईस्कूल की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दूसरी तरफ एक अन्य हादसा सिविल लाइन थाना अंतर्गत सराय दयानत में घटित हुआ। यहां कमला देवी पत्नी रामलखन करंट लगने से घायल हो गईं।