महिला आरक्षण मोदी सरकार का  चुनावी स्टंट मात्र : प्रो रामगोपाल

फोटो:-सैफई के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में मंच पर आसीन प्रो रामगोपाल और अन्य अतिथिगण तथा मार्च पास्ट की सलामी लेते प्रोफेसर रामगोपाल यादव
______
जसवंतनगर/सैफई (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मोदी सरकार द्वारा संसद में पास कराये गई “महिला आरक्षण बिल” को मात्र चुनावी स्टंट ठहराया है और कहा है कि 2024 तक इसको लागू करा पाना मोदी सरकार के लिए किसी भी तरह संभव नहीं है, क्योंकि अभी तक 2021 की जनगणना ही नहीं हुई है और न ही 2029 से पहले देश में लोकसभा और विधान सभाओं का परिसीमन होना ही  संभव है।
     
उन्होंने कहा कि हमारा “इंडिया गठबंधन” महिला आरक्षण को 2024 में सत्ता में आने के बाद लागू करने में आने वाली सभी  बाधाओं  को दूर करके न केवल महिला आरक्षण को लागू करेगी, बल्कि ओबीसी और एससी आरक्षण भी इस आरक्षण में सुनिश्चित करेगी।
     श्री यादव सोमवार को सैफई के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 68वे युवक समारोह के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
      उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार संसद में अपने बहुमत का दुरुपयोग कर रही है।अध्यादेशों, बिलों और विधेयकों के जरिए काले कानूनो को पास करवा रही है। साथ ही देश की न्याय व्यवस्था को भी बलाये ताक रख दिया है। 
      देश में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाये गए संविधान को खत्म करने में  दुष्कृत भावना से जुटी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे के अनुसार ही संविधान को खत्म करना चाहती है
    इससे पूर्व युवक समारोह के उद्घाटन अवसर पर  संबोधित करते उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सैफई में बने अत्याधुनिक  स्टेडियमों को बर्बादी की ओर धकेलने में जुटी  है। इन स्टेडियमों को मुलायम और अखिलेश सरकारों ने देश और प्रदेश में खेलों के उत्थान तथा खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर उभारने के लिए निर्माणित कराए थे। हालत यह है कि सैफई के स्पोर्ट्स कॉलेज में पिछले सात,आठ वर्षो से प्रिंसिपल तक की नियुक्ति भी इस सरकार ने नहीं की है ।
   उन्होंने कहा कि काशी और अन्य स्थानों पर सरकार स्टेडियम बनाने  में जुटी है, मगर बने बनाए स्टेडियमों के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस वजह से इस मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भी पिछले 8 वर्षों से न तो पुताई सफाई हुई है और यहां के उपकरण और ट्रैक जंग और घास से बर्बाद हो रहे हैं।।
    वह बोले कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है, स्वास्थ्य ठीक रखता हैं बीमारियों और डिप्रेशन जैसे रोगों से मुक्त रखते हैं। खेलों से हमें आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द मिलता है। खेलों के दौरान खेल भावना हमें बहुत कुछ सिखाती है। खेल भावना ही रिश्तों को जोड़ने का काम करती है। उन्होंने चीन के टेबल टेनिस तथा टेनिस खिलाड़ियों फेडरल और रडाल के साथ साथ हार्दिक पंड्या के जूते के फीते  एक  पाक खिलाड़ी द्वारा एशियन टूर्नामेंट में बांधने के खेलभावना के उदाहरण भी पेश किए। 
    श्री यादव ने 68वे युवक समारोह  को आयोजित करने  के लिए मेजबान हिंदू विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव की जमकर प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने अपने अनुशासित और खिलाड़ी जीवन से प्रेरणा लेते हुए ही इतने बड़े आयोजन को अपने  कंधों पर उठाया है। भाग लेने आईं सभी टीमों और खिलाड़ियों को भी उन्होंने शुभकामनाएं दी।
____
*वेदव्रत गुप्ता*

Related Articles

Back to top button