प्राथमिक विद्यालय जगजीवनपुर अमरिया में बच्चों ने मनाया मीना का जन्मदिन

केक काटकर बच्चों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया मीना का जन्मदिन

माधव संदेश / ब्यूरो चीफ जयसिंह यादव 

रायबरेली। हर वर्ष 24 सितंबर को मनाया जाने वाला मीना का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम के साथ आज विद्यालयों में मनाया गया। मीना के जन्मोत्सव पर सतांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जगजीवनपुर अमरिया के बच्चों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। मीना मंच प्रभारी सारिका यादव ने मीना बनी बेटी के साथ में केक काटा। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। विद्यालय की छात्राओं ने मीना के जन्मदिन पर विद्यालय को गुब्बारो झालरों से सजाया था।मीना मंच प्रभारी सारिका यादव ने कहा कि छात्राओं को मीना के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और साथ ही उन्होंने बालिकाओं को उनके अधिकारों से भी परिचित कराया। विद्यालय की मीना मंच प्रभारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व ग्रामवासियों को मीना मंच के गठन व कार्य प्रणाली से परिचित कराया। मुस्कान, माही वर्मा, स्वाति, रुपाली, उमा, लक्ष्मी, आरती, अंशिका आदि बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।प्रधानाध्यापक रफत फात्मा ने बताया कि मीना मंच की बालिकाएं विद्यालय की उपस्थिति बढ़ाने छात्र-छात्राओं का प्रवेश कराने व अन्य अवसरों पर सराहनीय कार्य करती हैं। अध्यापिका रेनू देवी ने लिंग भेद, बालिका शिक्षा, बाल विवाह, दहेज, स्वास्थ्य एवं सफाई, बालश्रम, सामाजिक बुराइयों के प्रति विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।इस मौके पर रामावती, विमला, कृष्ण कुमार, यासीन, अनन्या, अमृता, आयुष, आर्यन, विवेक, शशी, संध्या, शिवांसी, आयुषी, आरती आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button