ऊंचाहार कोतवाली वनविभाग और ग्राम प्रधान से मिलिभागत से काटा गया महुआ का पेड़

माधव संदेश/ संवाददाता

ऊंचाहार (रायबरेली): छतौना मरियानी निवासी किसान ने ग्राम प्रधान पर अपना पुष्तैनी महुआ का हरा पेड़ कटा डालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उक्त गांव निवासी सुशील कुमार द्विवेदी का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा लेखपाल की मिली भगत से बिना किसी अनुमति के शनिवार को उसकी भूमि पर खड़ा पुश्तैनी हरा महुआ का पेड़ कटा डाला। पीड़ित किसान द्वारा वन विभाग से लेकर तहसील व पुलिस से शिकायत की गई। लेकिन प्रधान की पहुंच के आगे उसे न्याय नहीं

मिल पा रहा है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच में दोषी पाए जाने पर प्रधान के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी पर अभी तक कोतवाल साहब की पेन नहीं चल पा रही हैं ये प्रधान की दबाव या फिर पुलिस और वनविभाग की मिलीभगत से काटा पेड़ वही किसान यूनियन के लोग हरे पेड़ पौधों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और यहां पर प्रधान ने हरा पेड़ कटवा डाला और पुलिस विभाग वनविभाग ना तो कोई कार्यवाही कर पा रहे है ना तो वनविभाग तो कोई मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे है यहां पर ये साबित हो रहा है की प्रधान के सामने ऊंचाहार की प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रहा है अब देखना है कि क्या करते है यहां के कोतवाल क्या कार्यवाही करते है।

Related Articles

Back to top button