फोटो:- जसवंतनगर में गणपति भगवान की विदाई दौरान टीचर्स कॉलोनी और पड़ाव मंदिर से विदा होते गणेश भगवान तथा सिरहौल नहर पुल पर गणेश जी का विसर्जन होता हुआ
जसवंतनगर(इटावा)। गणेश चतुर्थी से यहां लुधपुरा की टीचर्स कॉलोनी और पड़ाव मंडी बाजार में विराजमान “गौरी पुत्र गणेश जी” की विदाई यात्रा नगर में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। यात्रा के साथ विसर्जन किया गया। दोनो ही विसर्जन यात्राओं में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी।
यात्रा में रंग और गुलाल श्रद्धालु गण एक दूसरे पर जोर-शोर से उड़ाते और हर्ष और श्रद्धा व्यक्त कर रहे थे। “गणपत बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ” के नारों के साथ भाव विभोर हो रहे थे।
पिछले 5-6 दिनों से भगवान गणपति की सेवा कर रहे श्रद्धालु गण विदाई यात्रा में अश्रुपूरित थे। और गणपति भगवान से देश, समाज और नगर तथा अपने परिजनों की खुशहाली की दुआएं मांग रहे थे। यात्रा दौरान गणपति भगवान को जमकर सजाया गया था।टीचर्स कॉलोनी के गणपति भगवान फूलों से गाड़ी में विराजमान थे, जबकि पड़ाव मंडी के गणपति एक विशाल सुसज्जित ट्रेक्टर नुमा सिंहासन पर सवार होकर अंतिम यात्रा को निकले थे।
विदाई यात्रा नगर से करीब एक किलोमीटर दूर भोगनीपुर नहर के सिरहौल पुल पर संपन्न हुई । वहां प्रशासन द्वारा तैनात किए गए तैराकों ने गणेश भगवान को जल में विसर्जित करते उन्हें विदा किया। इस अवसर पर भी जमकर गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के नारे गूंजे। टीचर्स कॉलोनी और पड़ाव मंडी के गणेश भगवान के विदा हो जाने से इन दोनों मोहल्लों में सुनसान छा गया। लोग अकेलापन महसूस करने लगे।
टीचर्स कॉलोनी के गणपति विदाई के अवसर पर सैफई की ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव ने पहुंचकर सैफई महोत्सव के प्रबंधक वेदव्रत गुप्ता, डॉक्टर अनिल पोरवाल, विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर, राजीव गुप्ता बबलू, इंद्रपाल सिंह कुशवाहा, अमरचंद शर्मा, निक्का जैन, भगवान दास दूध वाले, शिव स्वरूप झा, सीमा गुप्ता अनमोल गुप्ता आदि के साथ गणेश जी की आरती कर अंतिम विदाई दी।
पड़ाव मंडी के गणेश विदाई यात्रा में ओम न्यारिया, संतोष पनीर वाले, रानी मुंबईया, सोनू चौरसिया,ललित कुशवाहा, रामचंद्र गुप्ता, अनुज बाथम, चारू कुशवाहा, शिवकुमार, आदि मौजूद थे।
____
*वेदव्रत गुप्ता