मैनपुरी बार एसोसिएशन के लोगों ने जसवंत नगर के वकीलों से संपर्क साधा
हापुड़ कांड को लेकर 27 को मैनपुरी में सम्मेलन

फोटो:-जसवंत नगर के वकीलों को आमंत्रण पत्र देते मैनपुरी के पदाधिकारी
____
______
जसवंतनगर(इटावा)। मैनपुरी में 27 सितंबर को आयोजित ‘ मध्यांचल अधिवक्ता स्वाभिमान सम्मेलन’ के आयोजन को लेकर मैनपुरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ यादव और सचिव संतोष कुमार यादव ने यहां माडर्न तहसील जसवंतनगर पहुंचकर तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा अधिवक्ताओं से भेंट की।
इस भेंट में तहसील जसवंतनगर के अधिवक्तागणों से मैनपुरी जनपद में मैनपुरी बार एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले “मंध्याचल अधिवक्ता स्वाभिमान सम्मेलन ” के में भाग लेने तथा अधिवक्तागणों के सम्मान हेतु संघर्ष की शुरुआत करने तथा जनपद हापुड़ में 29 सितंबर को पृस्तावित अधिवक्ता महापंचायत को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस चर्चा मे शामिल अधिवक्तागणों में सौमिल सक्सेना, ,संजीव यादव, संदीप वर्मा, मनोज कुमार कुशवाहा, सुरेंद्र बाबू ,आलोक रत्न आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।
*वेदव्रत गुप्ता
____