बेसिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने निपुण ब्लॉक बनाने पर किया मंथन
*जसवंत नगर बीआरसी पर बैठक आयोजित
Madhav SandeshSeptember 23, 2023
फोटो :- बी आर सी जसवंत नगर पर प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते खंड शिक्षा अधिकारी
जसवंतनगर(इटावा)। बेसिक शिक्षा के मामले में जसवंत नगर विकासखंड को पहला निपुण ब्लॉक बनाने के उद्देश्य से चल रहे प्रयासों के तहत शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र जसवंत नगर पर क्षेत्र भर के 182 प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश सकलेचा के अध्यक्षता में आयोजित हुई ।महानिदेशक स्कूली शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में इस बैठक मे प्रधानाध्यापक और बी ई ओ की शत प्रतिशत उपस्थित थी।
बैठक में एस आर जी संजीव चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि थे। सबसे पहले ए आर पी जितेन्द्र द्वारा बैठक के मुख्य बिंदुओ के बारे मे बताया गया। एआर पी राजेन्द्रकुमार ने राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा एव इंस्पायर अवार्ड की प्रगति की समीक्षा की। जवाहरसिंह शाक्य द्वारा निपुण लक्ष्य एप के प्रयोग में आ रही समस्याओ का बिंदुवार निदान किया गया।
विशिष्ट अतिथि संजीव चतुर्वेदी ने संकुल शिक्षको एवं ए आर पी को आवंटित विद्यालय के निपुण विद्यालय होने की स्थिति के बारे में जानकारी विस्तार से ली ।उन्होंने कहा कि शिक्षक संकुल एवं ए आर पी ,आवंटित विद्यालयो को माह दिसम्बर तक निपुण अवश्य बनायें। अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा ने सभी प्रधानाध्यापको से कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर बैठक आयोजित हुई है, उन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपने अपने विद्यालय प्रधानाध्यापक संचालित करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रधानाध्यापक को कोई भी कठिनाई या समस्या हो, तो वह बेझिझक होकर अपनी बात रख सकते हैं या व्यक्तिगत रूप से उन्हें जानकारी दे सकते हैं। उनकी प्रत्येक समस्या का निराकरण किया जायेगा।उन्होंने सभी प्रधानाध्यापको से अपने अपने विद्यालय को जल्द निपुण बनाने हेतु कहा,ताकि जसवंतनगर ब्लाक, इटावा का प्रथम निपुण ब्लाक घोषित हो सके।
बैठक में लेखाकार विमल बाबू ने अन्तर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों द्वारा जल्द अपनी फाइल बीआरसी पर हंसराज ध्वज जी को पहुंचाने की कहा, जिससे उनके वेतन आहरण की कार्यवाई हो सके।
____
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshSeptember 23, 2023