बेसिक स्कूलों की एथलेटिक प्रतियोगिता में आकाश और मोहिनी  बने चैंपियन

 फोटो:- राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज में बेसिक एथलेटिक प्रतियोगिता  का उद्घाटन एवं पुरुस्कार वितरण तथा लंबी दौड़ भाग करता प्रतिभागी
_______

 

  जसवंतनगर(इटावा)।बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवाँ के प्रांगण में  किया गया।
 मुख्य अतिथि प्राचार्य विनोद यादव ने  इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के किया। 

इस एथलेटिक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आकाश निलोई चैंपियन एवं बालिका वर्ग में मोहनी धरवार चैम्पियन बनी।

   प्रतियोगिता में 10 न्याय पंचायतो के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के विजेता बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। 
   50 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्राथमिक स्तर पर शिवा संकुल धनुवाँ प्रथम, राघवेंद्र धरवार द्वितीय, अनिकेत सरायभूपत तृतीय रहे।           बालिका वर्ग में लक्ष्मी, नगला नवल प्रथम, उपासना धरवार, द्वितीय, अंशिका परसौआ तृतीय रही।100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में शिवा धनुवाँ प्रथम कार्तिक सरायभूपत द्वितीय, शिवकांत भीखनपुर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सिमर जुगौरा प्रथम, उपासना धरवार द्वितीय, प्राची धनुवाँ तृतीय रही। 
   200 मीटर बालक वर्ग में आदित्य मलाजनी प्रथम, आयुष नगरक्षेत्र द्वितीय ,शिवकांत भीखनपुर तृतीय रहे।बालिकाओं में सावित्री तिजौरा प्रथम ,रौनकी धनुवाँ द्वितीय, ज्योति नगरक्षेत्र तृतीय रही।
      400 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में राजप्रताप धरवार प्रथम, अफ़जल धनुवाँ द्वितीय, देव जुगौरा तृतीय रहे। बालिका वर्ग में लक्ष्मी धनुवाँ प्रथम, सिमर जुगौरा द्वितीय, शिवानी निलोई तृतीय रही।        लम्बी कूद बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में शिवा मीरखपुर पुठियाँ प्रथम, विवेक परसौआ द्वितीय, देव जुगौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में उपासना धरवार प्रथम, शिवानी सुगन्धनगर द्वितीय सिमरन जुगौरा तृतीय स्थान पर रही।
      जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में यश मीरखपुर पुठियाँ प्रथम, आकाश परसौआ द्वितीय, समीर धरवार तृतीय रहे। बालिका वर्ग में मोहनी धरवार, अंजलि निलोई द्वितीय, जूली भीखनपुर तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ में यश धनुवाँ प्रथम, विशाल जुगौरा द्वितीय, आकाश निलोई तृतीय रहे। बालिका वर्ग में मोहनी धरवार प्रथम, शिवा सरायभूपत द्वितीय, वैष्णवी धनुवाँ तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आकाश धरवार, प्रथम विवेक मलाजनी द्वितीय, प्रियांशु धनुवाँ तृतीय रहे।बालिका वर्ग में जूली भीखनपुर प्रथम,  शिवा सरायभूपत द्वितीय , रजनी निलोई तृतीय रही।         600 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अभिषेक मलाजनी प्रथम,  नितिन धरवार द्वितीय, रिंकू निलोई तृतीय रहे। जूली भीखनपुर प्रथम, शिवा सरायभूपत द्वितीय , रजनी निलोई तृतीय रही।
    लम्बी कूद में आशुष धरवार प्रथम, सौदान धनुवाँ द्वितीय, अभिषेक मलाजनी तृतीय रहे । बालिका वर्ग में  मोहनी धरवार प्रथम,  शिल्पी  तिजौरा द्वितीय, वैष्णवी धनुवाँ तृतीय रही। गोला फेंक बालक वर्ग के आकाश  निलोई प्रथम, मंजीत मलाजनी द्वितीय, आकाश धरवार तृतीय रहे। मोहनी धनुवाँ प्रथम ,अंजू निलोई द्वितीय, वर्षा सरायभूपत तृतीय रही। 
             प्रतियोगिता का सफल संचालन राजेश जादौन के  निर्देशन में हुआ।  उमेश चन्द्र यादव, बलबीर यादव एवं समस्त खेल शिक्षकों ने प्रमुख भूमिका निभाई। 
   समापन अवसर पर सभी विजेताओं को गौरव पाठक जिला व्यायाम शिक्षक ,विनोद यादव जिला कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ , जितेंद्र यादव जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, शशिभूषण यादव अध्यक्ष टीचर्स क्लब, जितेंद्र यादव ब्लाक अध्यक्ष, हरिमोहन राजपूत हरी कुमार ,रमेश चन्द्र ,मधुर श्रीवास्तव, आलोक चौहान, विशुन सिंह, फुरखान, सलमान, आशीष  आदि ने पुरस्कृत किया।
_____
 *वेदव्रत गुप्ता*
_______

Related Articles

Back to top button