सात वर्षीया बच्ची से बलात्कार, आरोपी की गिरफ्तारी का दावा
जसवन्तनगर(इटावा)। क्षेत्र के एक गांव के युवक द्वारा एक नाबालिग सात वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का दाबा किया है।
बताते है कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे नाबालिग बच्ची शौच के लिये गांव में लगभग 200 मीटर दूर एक बाजरे के खेत के समीप गई थी, तभी आरोपी वहां पहुंच गया और उसे दबोच लिया। उसने उसके साथ बलात्कार किया। वह किसी तरह रोती हुई अपने घर वापस आई। घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी ।
परिजन उसे थाना जसवंत नगर ले कर पंहुचे। थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी को घटना की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया है कि बच्ची का डाक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
___वेदव्रत गुप्ता