कनाडा के पूर्व मंत्री ने पाकिस्तान की घिनौनी करतूत का किया पर्दाफ़ाश, तालिबान को ट्रेनिंग देने का लगाया आरोप

तालिबानी लड़ाकों को आतंकवादी की बजाय उन्हें आम नागरिक बताने वाले पाकिस्तान को अब दुनिया एक्सपोज कर रही है। कनाडा के पूर्व मंत्री क्रिस एलेक्जेंडर की ऐसी ही एक ट्विटर पोस्ट पर पाकिस्तान बिफर गया है।

अब पाकिस्तान ने उन पर बिफरते हुए बयान जारी कर कहा है कि हम उनके स्टेटमेंट की निंदा करते हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनका बयान यह बताता है कि उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है।

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘हम कनाडा के पूर्व मंत्री क्रिस एलेक्जेंडर की अनावश्यक टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हैं जिसमें अफगान शांति प्रक्रिया को लेकर पाकिस्तान की भूमिका के बारे में निराधार व भ्रामक दावे किए गए हैं। इस तरह की टिप्पणियां मुद्दे को लेकर समझ के पूर्ण आभाव व जमीनी हकीकत व तथ्यों की अज्ञानता को दर्शाती हैं।’

एक ट्वीट में कहा गया है, ‘हम कनाडा के मंत्री क्रिस एलेक्जेंडर की अवांछित टिप्पणी की निंदा करते हैं, जिससे एक भ्रम पैदा होता है। अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को लेकर गलत राय कायम होती है। इस तरह के बयान बताते हैं कि उन्हें मुद्दे की कतई समझ नहीं है और वह जमीनी तथ्यों से भी अनजान हैं।’

 

Related Articles

Back to top button