गणेश विनायक चतुर्दशी पर्व दिनांक 19.09.2023 से दिनांक 28.09.2023 (अनंत चतुर्दशी) तक मनाया जायेगा। गणेश

चतुर्थी पर जनपद में विभिन्न स्थानो पर कुल 22 (पण्डाल/सार्वजनिक स्थानों पर) एवं 126 (मन्दिरों/घरों) कुल 148 गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जायेगी तथा प्रतिदिन दर्शन/पूजन/आरती आदि के पश्चात मूर्तियों का विसर्जन अपनी सुविधानुसार 25.09.2023 (एकादशी) एवं दिनांक 28.09.2023 (अनन्त चतुर्दशी) के दिन निर्धारित कुल 09 स्थानों पर किया जायेगा। विसर्जन यात्रा में डी. जे./ बैण्ड आदि सम्मिलित रहते है तथा एक-दूसरे के ऊपर गुलाल/रंग आदि फेंकते हुए हर्षाेल्लास पूर्वक उक्त यात्रा सम्पन्न की जाती है, जिसके दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ।
उक्त त्योहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अरूण कुमार गोंड, नगर मजिस्ट्रेट, इटावा मो0 न0 9454416438 की थाना क्षेत्र फेण्ड्स कालौनी अन्तर्गत सुन्दरपुर अड्डा पाय तालाब, विक्रम सिंह राघव, उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर इटावा मो0न0 9454416439 की थाना क्षेत्र फेण्ड्स कालौनी अन्तर्गत दतावली स्थित नहर, राजकुमार सिंह, तहसीलदार, इटावा मो0न0 9454416444 की थाना क्षेत्र इकदिल अन्तर्गत हाईवे स्थित नहर, भानु प्रताप सिंह अपर तहसीलदार, तहसील सदर इटावा मो0न0 8299720906 की थाना क्षेत्र बढ़पुरा अन्तर्गत ग्राम चन्द्रपुरा स्थित नहर, कुमार सत्यम जीत, उप जिला मजिस्ट्रेट, भरथना मो0न0 9454416440 की थाना क्षेत्र भरथना अन्तर्गत बिधूना रोड स्थित गंग नहर, अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार, भरथना मो0 न0 9454416452 की थाना क्षेत्र बकेबर अन्तर्गत कस्वा महेवा स्थिति निचली गंग नहर, विष्णु दत्त मिश्र, तहसीलदार, चकरनगर मो0 न0 9454419062 को थाना क्षेत्र बकेबर अन्तर्गत चकरनगर रोड स्थित नहर, कौशल कुमार, उप जिला मजिस्ट्रेट, जसवन्तनगर मो0 न0 9454416443 की थाना क्षेत्र जसवन्तनगर अन्तर्गत सिरौल पुल बलरई नहर एवं देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिला मजिस्ट्रेट, ताखा मो0 न0 9454419063 की थाना क्षेत्र ऊसराहार अन्तर्गत भरतिया कोठी स्थित नहर पर ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने उपरोक्त समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने ड्यूटीस्थल पर उपस्थित एवं भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे और कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के उत्तरदायी होंगे। इसके साथ ही उक्त मजिस्टेªट किसी विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर विवाद को निपटाने में सहयोग करेंगे तथा तत्काल इसकी सूचना त्वरित साधनों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा एवं जिला मजिस्टेªट इटज्ञवा को भेजेंगे। संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट इटावा रहेंगे।

Related Articles

Back to top button