पूर्वोत्तर रेलवे में आठवें स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

पूर्वोत्तर रेलवे में आठवें स्वच्छता पखवाड़ा का आयोज

गोरखपुर, 21 सितम्बर, 2023: पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर तथा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डलों पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक आठवें स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के छठवें दिन 21 सितम्बर, 2023 को ‘स्वच्छ रेलगाड़ी‘ थीम के अन्तर्गत मुख्य चल स्टॉक इंजीनियर/फ्रेट एवं ई.एन.एच.एम. श्री कृष्ण कुमार एवं उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/फ्रेट, ट्रेन सेट एवं ई.एन.एच.एम. श्री देवर्षि श्रीवास्तव ने गोरखपुर स्थित ओल्ड वाशिंग पिट पर ट्रेनों के साफ-सफाई का
निरीक्षण किया तथा ट्रेनों के साफ-सफाई की निगरानी की। इसी क्रम में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी/ई.एन.एच.एम. आशीष त्रिवेदी ने गोरखपुर जं. स्टेशन पर 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के साफ-सफाई का निरीक्षण किया तथा ‘क्लीन ट्रेन स्टेशन‘ कर्मचारियों द्वारा ट्रेनों के साफ-सफाई की निगरानी की। इस अवसर पर यांत्रिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के अर्न्तगत ‘स्वच्छ रेलगाड़ी‘ थीम के अन्तर्गत लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डलों के स्टेशनों पर ’’स्वच्छ रेलगाड़ी’’ सम्बन्धित अभियान चलाया गया। ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के अर्न्तगत 22 सितम्बर, 2023 को ’स्वच्छ पटरी’ थीम के तहत मुख्यालय एवं मण्डलों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button