एसएमजीआई में फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम में अभिनय और ऋषभ आए प्रथम ____
Madhav SandeshSeptember 21, 2023
फोटो:- एसएमजीआइ में फॉर्म्कोविजिलेंस कार्यक्रम के विजेता पुरुस्कारों के साथ
____
इटावा। सर मदनलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में गुरुवार को फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के अन्तर्गत फार्मेकोविजिलेंस यानि दवाओं से होने वाले भविष्य के दुष्प्रभावों को नियंत्रित करने से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसएमजीआई के प्रोफेसर एवं डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया ।
उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फर्माकोविजीलेंस की विस्तृत जानकारी हम फार्मेसी की स्टूडेंट्स के लिए अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि हमारा यह संस्थान आप सब की बेहतर रोजगार परक शिक्षा एवम उत्तरोत्तर प्रगति के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध है।
आज का यह विशेष कार्यक्रम आप सभी के ज्ञान वर्धन में बेहद ही सहायक सिद्ध होगा।
एसएमजीआई के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रोफेसर एवं कोऑर्डिनेटर एडीआर मॉनिटरिंग सेंटर ,फार्मोकोलॉजी विभाग की डॉ आशा पाठक ,डॉ मालिक बह्मनी ,डॉ शकील एवं डॉ पूजा ने कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को फार्मेकोविजिलेंस तथा पेशेंट सेफ्टी से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान की।
डॉ आशा पाठक ने बताया कि, फार्मेकोविजिलेंस दवाओं से होने वाले भविष्य के दुष्प्रभावों को नियंत्रित करता है साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसी क्रम में डॉ मलिक ने प्रेजेंटेशन के दौरान एडी आर पर विशेष व्याख्यान दिया एवं बताया कि, एडीआर को कैसे रिपोर्ट करें व इससे कैसे बचाव करें। इसके पश्चात डॉ शकील ने क्विज कंपटीशन आयोजित कराया। जिसमें प्रथम स्थान बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के अभिनय तिवारी ,द्वितीय स्थान डी फार्मा द्वितीय वर्ष की पूजा राजपूत एवं तृतीय स्थान डी फार्मा द्वितीय वर्ष के पवन सिंह को मिला। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी फार्मा द्वितीय वर्ष के ऋषभदेव सिंह द्वितीय स्थान बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के अभिनव तिवारी एवं तृतीय स्थान डी फार्मा द्वितीय वर्ष के पवन सिंह को मिला।
सभी विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं सहित विजेताओं को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की बधाई दी । इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के सभी छात्र छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshSeptember 21, 2023