एसडीएम ने मलाजनी गांव पहुंचकर बेसिक शिक्षा का हाल-चाल परखा
*स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर बच्चों से सवाल पूछे *मलाजनी गांव की व्यवस्थाएं भी चेक की

फोटो: मलाजनी गांव के जूनियर स्कूल में चेक करते व्यवस्थाएं और क्लास में बच्चों से सवाल करते उप जिला अधिकारी कौशल कुमार
_______
जसवंतनगर (इटावा)। उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की व्यवस्थाओं की खैर खबर लेनी शुरू की है।
गुरुवार को वह मलाजनी गांव के बेसिक जूनियर स्कूल में पहुंचे और उन्होंने काफी बारीकी से स्कूल को चेक किया।
प्रधानाचार्य राबिया बेगम से उन्होंने स्कूल का अटेंडेंस रजिस्टर तलब किया तो पाया कि स्कूल में पंजीकृत 122 बच्चों में केवल 61 बच्चे स्कूल में पढ़ने आए हुए थे। इसी प्रकार पांच शिक्षकों और दो अनुदेशकों में एक शिक्षिका अनुपस्थित थी। इन शिक्षिका की अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट नहीं किया गया। उन्होंने अपनी छुट्टी की एप्लीकेशन भी नहीं भेजी थी ।एक अनुदेशक बच्चों को लेकर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने गया हुआ था।
उपजिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षाओं में भी जाकर पढ़ाई चेक की और क्लास बोर्ड पर खड़े होकर अध्यापन कर रहे शिक्षक के समक्ष बच्चों से सवाल पूछे। हालांकि बच्चों ने सवालों के उत्तर से एसडीएम को काफी संतुष्ट किया ।
उन्होंने बच्चों से खूब पढ़ने और अपने माता पिता और स्कूल का गौरवान्वित करने की कहा। उन्होंने स्कूल की साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को भी बारीकी से देखा। एसडीएम के पहुंचने से पूर्व सुबह खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने भी गांव के स्कूलों खासतौर से प्रायमरी स्कूल को चैक किया था। उन्होंने भी बारीकी से स्कूल की व्यवस्थाएं चेक की थीं। एसडीएम दोपहर डेढ़ बजे स्कूल चैक करने पहुंचे थे।
उनके साथ तहसीलदार, गांव के सचिव तथा राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बाद में उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर एबीएसए अखिलेश सकलेचा को अवगत कराया तथा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
एसडीएम ने बाद में गांव में भी भ्रमण किया और पंचायत घर से लेकर सड़कों, नाले, नालियों, तालाबों तथा रास्तों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम प्रधान को गांव में साफ सफाई व्यवस्था और भी ज्यादा दुरुस्त करने का निर्देश दिया। एसडीएम को ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया गया।
____
*वेदव्रत गुप्ता
___