जसवंतनगर के रामलीला महोत्सव का 22 दिवसीय कार्यक्रम घोषित
*इस बार 3 दिवसीय "त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार दरबार" का आयोजन *अंतिम दिन 4,नवंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

फोटो:-वर्ष 2023 के रामलीला महोत्सव कार्यक्रमों की जानकारी देते राजीव गुप्ता बबलू एवं अजेंद्र सिंह गौर
___
जसवंतनगर(इटावा)।यहां के सुप्रसिद्ध रामलीला महोत्सव के 22 दिवसीय आयोजन का कार्यक्रम गुरुवार को रामलीला कमेटी के प्रबंधक राजीव गुप्ता “बबलू” और संयोजक अजेंद्र सिंह गौर ने संयुक्त रूप से बकायदा जारी कर दिया।
इन 22 दिनों मे 13 दिनों तक राम की लीलाएं और उनसे जुड़े कार्यक्रम होंगे।


इस बार रामलीला महोत्सव समिति तीन दिनो तक 26, 27 और 28 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रामलीला मैदान में “त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार का दरबार” लगाएगी। इसमें पंडोखर सरकार महाराज स्वयं पधारेंगे।
30,31अक्टूबर तथा1,2,3 नवंबर को वृंदावन की रासलीला का रात्रिकालीन कार्यक्रम होगा।अंतिम दिन 4 नवंबर की रात्रि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रामलीला मैदान के मंच पर किया जाएगा।
जारी किए गए कार्यक्रम विवरण अनुसार13 अक्टूबर रात्रि को धनुष भंग,लक्ष्मण-परशुराम संवाद,14 अक्टूबर को राम बारात,16 अक्टूबर को राम वनवास (तालाब मंदिर पर), 17 अक्टूबर को मैदानी लीलाएं आरंभ होकर भरत मनौआ, भरत मिलाप,18अक्टूबर को जयंत की आंख फूटना, विराध वध,19 अक्टूबर को सूपर्णखा की नाक काटना,खरदूषण बध,20 अक्टूबर को मरीचि बध,सीताहरण,सुग्रीव मिताई,21अक्टूबर को बालि वध, रावण-हनुमान संवाद, लंका दहन, अक्षय कुमार वध, 22 अक्टूबर को रावण-अंगद संवाद,लक्ष्मण शक्ति, 23 अक्टूबर को कुंभकरण-मेघनाथ आदि द्वारा नगर की सड़कों पर युद्ध प्रदर्शन तथा उनका रामलीला मैदान में वध तथा 24 अक्टूबर को विजय दशहरा पर्व के तहत अहिरावण, रावण का सड़कों पर युद्ध प्रदर्शन तथा मैदान में वध, 25 अक्टूबर को भरत मिलाप (तालाब मंदिर पर) तथा नगर भ्रमण एवं एवं लोकगीत पार्टी बुंदेला का कार्यक्रम होगा। 29 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
____
*वेदव्रत गुप्ता