मशाल जुलूस लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने पर निर्णय
मशाल जुलूस लेकर मुख्यमंत्री के आवास/ विधानसभा में से किसी एक स्थान पर पहुंच कर ज्ञापन सौंपने पर निर्ण
गोरखपुर -यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अधिकारियों द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2023 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के कार्यालय के समक्ष आहूत किए गए धरने को दिनांक 11. 9 .2023 को प्रांतीय कार्यकारिणी की गूगल मीट से सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के क्रम में धरने को 30-9-2023 तक स्थगित किया गया था उक्त के क्रम में संगठन कार्यालय निशातगंज लखनऊ में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष विवेक यादव एवं प्रदेश महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारी से दूरभाष पर लिए की गयी वार्ता के क्रम में संगठन की लंबित मांगों के समर्थन में संघर्ष कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई तथा निर्णय लिया गया कि यदि दिनांक 30 सितंबर 2023 तक उपरोक्त सभी प्रकरणों का निस्तारण नहीं किया गया तो महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ/ शिक्षा निदेशक बेसिक निशातगंज, लखनऊ के कार्यालय पर दिनांक दस अक्टूबर 2023 को प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धरना दिया जाएगा तथा दिनांक 11 एवं 12 अक्टूबर 2023 को क्रमित करने का आयोजन किया जाएगा एवं दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को धरना देते हुए उनसे तिथि को निर्णय लेकर सायंकाल साढे पांच बजे से महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश/ शिक्षा निदेशक बेसिक निशातगंज लखनऊ के कार्यालय से मशाल जुलूस लेकर कर्मचारी माननीय मुख्यमंत्री के आवास/ विधानसभा में से किसी एक स्थान पर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
प्रांतीय महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने उपस्थित पदाधिकारी सदस्यों को कर्मचारी समस्याओं के संबंध में किए गए प्रयासों से अवगत कराते हुए कहा है कि संगठन के अनेक कुमार पत्र लिखने के बावजूद प्रदेश के शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक)प्रयागराज शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ, महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ माननीय शिक्षा मंत्री बेसिक/ माध्यमिक उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक बेसिक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों पर हुई वार्ता एवं इनके मध्य किये गये पत्राचार के बाबजूद स्थानांतरण सत्र 2023-24 में माह जून 2023 में किये गये अनियमित स्थानांतरण को लगभग ढाई माह बीत जाने के बाद भी संशोधित नहीं किये गये।
माह जून 2023 में वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक के पद पर निदेशालय द्वारा कल 98 पदोन्नतियों की गई तथा प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी के पद पर निदेशालय द्वारा कुल 55 पदोन्नतियां की गई जिसमें वरिष्ठ कर्मचारियों की गोपनीय आख्या/प्रमाण पत्र निदेशालय में उपलब्ध होने के बावजूद जानबूझकर पदोन्नति से वंचित कर दिया गया था । पदोन्नति से वंचित अधिकारियों की पदोन्नति किए जाने का अनुरोध किए जाने के बावजूद न तो कमियों का निस्तारण किया गया और ना ही छूटे कर्मचारियों की पदोन्नति के आदेश निर्गत किए गए, इसके अतिरिक्त आशुलिपिक से व्यैक्तिक सहायक ग्रेड 2 में प्रदेश के शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयो में 50 से अधिक पद रिक्त होने एवं व्यैक्तिक सहायक ग्रेड 2 से सृजित कुल 49 पद रिक्त होने के बावजूद व्यैक्तिक सहायक ग्रेड वन में पदोन्नति के आदेश निर्गत नहीं किए गए । उक्त के अतिरिक्त संगठन के 30 सूत्रीय मांग पत्रों का निस्तारण अधतन नहीं किया गया ।