टी०बी० मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत आज धर्म गुरु के साथ बैठक आयोजित
टी०बी० मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत आज धर्म गुरु के साथ बैठक आयोजि
संत कबीर नगर 20 सितंबर 2023। प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत आज मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अनिरूद्ध कुमार सिंह की अध्यक्षता में धर्म गुरु के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे डा० एस0डी0ओझा डी०टी०ओ० द्वारा टी0बी0 के बारे मे जन जन मे टी०बी० मुक्त अभियान जागरूक करने के उद्देश्य से सभी सहभागी सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि टी0बी0 2025 तक भारत से तभी उन्मूलन होगा जब आप समस्त लोग पूर्ण सहयोग करेगें। जिसमे टी0बी0 के लक्षण के बारे मे बताते हुए कहा गया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी आना, भूख न लगना, रात मे पसीना आना, बार बार बुखार आना, सीने में दर्द, आदि के साथ नजर आये तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो पर जाकर समस्त सुविधा निःशुल्क के साथ जांच व उपचार करायें तथा निक्षय पोषण योजना के तहद रू0 500 प्रति माह उपचार अवधि मे आर्थिक सहायता प्रदान जायेगा।
इस अवसर पर डा० एस०डी०ओझा डी०टी०ओ०, डा० वी०पी० पाण्डेय ए०सी०एम० ओ० (वी०वी०डी०) डा० वी०के० सोनी ए०सी०एम ०ओ० डी०पी०सी० अमित आनन्द, कविता पाठक पी०पी०एम०, रामबास विश्वकर्मा एकाउन्टेंट, मो० अली हसन, तारीख हुसेन, मो० अशरफ, नूरूल कमर, निजामुद्दीन आदि धर्म गुरू मौजूद रहे।