डेंगू की चपेट में आकर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक की मौत

फोटो – फाइल फोटो शिक्षक भूपेंद्र सिंह
_____
जसवंतनगर (इटावा)। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय अजबपुर मे कार्यरत शिक्षक भूपेंद्र सिंह का बुधवार सुबह डेंगू की चपेट में आने से दुखद निधन हो गया। जिससे बेसिक शिक्षा विभाग में शोक की लहर फैल गई।
बताया गया है कि शिक्षक भूपेंद्र सिंह को 11 सितंबर को बुखार आया था। बुखार उतरने पर 12 सितंबर को वह अपने स्कूल में पढ़ाने भी गए थे, मगर उन्हें पुनः बुखार आने पर वह पहले इटावा इलाज कराते रहे और 15 सितंबर को हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए उन्हे कानपुर ले जाया गया, जहां इलाज दौरान सोमवार को उनके ब्लड प्लेटलेट्स मात्र 11000 शेष रह गए, हालांकि मंगलवार को ब्लड प्लेटलेट्स बढ़कर 45000 हो गए और हालत में सुधार महसूस किया गया, मगर रात में उनके लीवर ने काम करना बंद कर दिया।
बुधवार को सवेरे 7:00 बजे के आसपास उनका निधन हो गया। वह मात्र 39 वर्ष उम्र के थे। उनकी शादी 9 – 10 वर्ष पूर्व भी हुई थी। उनके एक बेटा और एक बेटी है, जो अभी 5 वर्ष की उम्र भी क्रॉस नही कर सके है।
शिक्षक भूपेंद्र सिंह के डेंगू से निधन होने पर एबीएसए अकलेश सकलेचा, बीआरसी के लेखाकार विमल कुमार, शिक्षक हरिमोहन राजपूत, विनोद यादव, जितेंद्र कुमार राजेशजादौन, जवाहर शाक्य आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
____
*वेदव्रत गुप्ता