बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित, विजेता पुरुस्कृत

।
फोटो:- विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान करते जितेंद्र यादव, राजेश जादौन, विनय यादव आदि
जसवंतनगर (इटावा)।बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय एकदिवसीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन सन्तोष भुवनेश कोल्ड स्टोर के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को किया गया। म मुख्य अतिथि गौरव पाठक जिला व्यायाम शिक्षक द्वारा टीमों से परिचय और टॉस कराकर उद्घाटनकिया गया।प्रतियोगिता में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया।

बालिका एकल वर्ग के फाइनल में लक्ष्मी निलोई ने आकांक्षा जुगौरा पर विजयी हासिल कर विजेता बनी।
युगल बालक वर्ग में आयुष एव मोहित जुगौरा की जोड़ी ने ऋतिक एवं शिवा सरायभूपत की जोड़ी को हराकर विजेता घोषित हुए।
बालिका युगल वर्ग में लक्ष्मी एवं शालिनी निलोई की जोड़ी ने इलमा एवं शिखा नगरक्षेत्र जसवंतनगर की जोड़ी पर विजयी हासिल की। निर्णायक की भूमिका हरिओम अजीत, बलबीर, सत्यनारायण प्रसाद ,योगेंद्र, केशव, सत्यवीर, रामनरेंद्र ने निभाई ।
समापन अवसर पर जितेंद्र यादव महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विनय यादव ने विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। समस्त प्रतियोगिता राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक के दिशानिर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में नरेंद्र यादव, मधुर श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र, श्रीप्रकाश भारद्वाज, संजेश कुमार, अखिलेश कुमार, पंकज यादव, नदीम रियाज इटावी, मुस्तकीम अहमद, राजेन्द्र आदि ने सहयोग किया।
___