बेसिक शिक्षा परिषद की खो-खो ट्रायल प्रतियोगिता में धनुवा का दबदबा

   *एबीएसए अखिलेश सकलेचा ने किया उद्घाटन     *बीआरसी जसवंत नगर पर आयोजित हुई

____
जसवन्तनगर(इटावा)बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा गुरुवार को यहां बीआरसी पर दो दिवसीय खो खो प्रतियोगिता और ट्रायल का आयोजन किया गया।
इसका उद्घाटन  खंड शिक्षा अधिकारीअलकेश सकलेचा ने सरस्वती पूजन और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
 
इस अवसर पर  जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक, डायट प्रवक्ता मनोज यादव, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जितेंद्र यादव के  अलावा जितेन्द्र यादव, महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शशिभूषण यादव अध्यक्ष टीचर्स क्लब अमरपाल यादव उपस्थित रहे।            प्रतियोगिता में 10 बालक व 10 बालिकाओं की टीमों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल धनुवाँ और सरायभूपत के मध्य हुआ। रोमांचक मुकाबले में धनुवाँ ने फाइनल में जगह बनाई।          दूसरे सेमीफाइनल  धरवार एवं तिजौरा के मध्य हुआ, जिसमें धरवार टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। 
   फाइनल मुकाबला धरवार एवं धनुवाँ के मध्य हुआ, जिसमें टीम धनुवाँ विजेता, धरवार उपविजेता रही।
  बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबला धनुवाँ और सरायभूपत के मध्य हुआ। जिसमें धनुवाँ विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच धरवार एव तिजौरा के मध्य हुआ, जिसमें तिजौरा ने फ़ाइनल में जगह बनाई।फाइनल धनुवाँ एवं तिजौरा के मध्य हुआ ,जिसमें धनुवाँ विजेता एवं तिजौरा उपविजेता रही। 
     सभी खिलाड़ियों को अंत मे पुरस्कृत किया गया। पूरी खो खो प्रतियोगिता राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक के द्वारा आयोजित कराई गई।
निर्णायक की भूमिका अरशद हुसैन देवेंद्र कुमार, सुमित कुमार मनोज कुमार, उमेश चन्द्र यादव आदि थे। संचालन बलबीर यादव ने किया।           प्रतियोगिता में विनोद यादव नरेंद्र यादव, विनय यादव, मधुर श्रीवास्तव, आलोक चौहान, हरी कुमार, नितिन यादव ,विशुन सिंह, फुरखान, संजय यादव, रमेश चन्द्र, राहुल कुमार, सत्यनारायण, सूर्यप्रकाश, सलमान आशीष  रोहित निर्निमेष, रामनरेश  नकुल एवम कैलाश आदि ने विशेष सहयोग किया।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button