मां नारायणी कालेज में आयोजित हुआ वन-उपवन के”श्याम” कार्यक्रम

_____
आचार्य राजेश्वरदास महाराज बृन्दावन धाम ने भगवान श्रीकृष्ण चन्द्र की विविध लीलाओं द्वारा बृक्षो , लताओं, नदी, सरोवर, पर्वत, वन , उपवन, गाय, सरक्षंण सम्बर्धन के संदेशों द्वारा उपस्थित सभी श्रोताओं के ज्ञान वर्धन किया।
फोटो:- मां नारायणी इंटर कॉलेज में आचार्य राजेश्वर दास का अभिनंदन करती कॉलेज के अध्यक्ष भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट, उपस्थित छात्र-छात्राएं
_____
जसवंत नगर (इटावा)।स्वदेशी समाज सेवा समिति के द्वारा माँ नारायणी इंटर कॉलेज जसवंतनगर में वन उपवन के श्याम कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कृष्ण के जन्म से लेकर उनके द्वारा विविध क्रीड़ाओं ,जैसे यमुना से कालिया नाग को निकाल कर यमुना के जल को शुद्ध किया। वंशी बजाकर हवा को शुद्ध किया।गाय चराकर गाय की सेवा एवम बचाने का संदेश दिया। गिरिराज पर्वत की पूजा कर पर्वत, वन, उपवन, व्रक्ष बचाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक सचिव विवेक यादव , कॉलेज के प्रबंधक भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट, प्रबन्ध निदेशक मोहित यादव सनी, ओमकार सिंह, अविलाख सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
___
*वेदव्रत गुप्ता
_____