नगरपालिका अध्यक्ष और सभासदों ने घोसी चुनाव की विजय को लेकर”शिवपाल सिंह” का किया अभिनंदन
*पार्टीजन लोस चुनाव की तैयारी में अभी से जुटें : शिवपाल सिंह यादव *पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा दाल बाटी का आयोजन
Madhav SandeshSeptember 14, 2023
फोटो:- नगरपालिका जसवंतनगर के अध्यक्ष और सभासदों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में पधारते शिवपाल सिंह यादव और उनका पटका ओढ़ाकर स्वागत करते पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार
_____
_____
जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव का गुरुवार को नगर पालिका जसवंतनगर के पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने घोसी उपचुनाव में मिली समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर उनका अभिनंदन किया। उनका तथा पार्टी जनों का पालिका अध्यक्ष ने पटका ओढाकर अभिनंदन किया।
यह आयोजन लुधपुरा स्थित पारस मैरिज होम में आयोजित हुआ, जिसमें पालिका के सभासद और नगर की गण्यमान हस्तियां मौजूद थी। इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव के सम्मान में दाल बाटी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने कहा कि घोसी के उप चुनाव में आपके द्वारा बनाई गई रणनीति के कारण ही भाजपा उम्मीदवार को करारी शिकस्त मिली है। आप राजनीति के वह टाइगर हैं ,जिस पर भी आप हाथ रख देंगे और जहां पर भी प्रचार में जाएंगे, जीत आपके पक्ष में ही होगी। इस जीत से यह साफ हो गया है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा और इंडिया गठबंधन की सरकार देश की सत्ता पर काबिज होगी।
राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह ने इस अवसर पर कहा की सभी पार्टी कार्यकर्ता अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए और कोशिश करें कि हर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार जीते।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉक्टर डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव, राहुल गुप्ता, विनोद यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव सोनू,ब्रजेंद्र यादव, जितेंद्र उर्फ मोना यादव, अश्वनी पुरवार, सभासदगण राजीव यादव, कमल प्रकाश पाल, देवेंद्र सिंह, शेष कुमार बिंदु, दिलीप कुमार,सतीश यादव, मोहम्मद फारूक ,संजय चक, संजीव यादव, प्रमोद कठेरिया, मंजू देवी, कठेरिया, घमला देवी, गीता देवी,रुचि शर्मा, आलिया बेगम इनके अलावा कृष्णा यादव,पूर्व सभासद सुनील यादव राजपाल सिंह यादव, गोपाल गुप्ता,सूरज शाक्य मोहित कुमार, हनुमंत प्रधान आदि मौजूद थे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshSeptember 14, 2023