इलेक्ट्रॉनिक काँटो में चिप लगी पाई गई तो होगी जेल

 

इटावा। विधिक माप विज्ञान (बाट तथा माप) विभाग की व्यापारियों के साथ समवन्य गोष्ठी सहायक नियंत्रण कानपुर अनीता तिवारी की अध्यक्षता में ममता प्रेस के मीटिंग हॉल में मंगलवार को सम्पन्न हुई। गोष्ठी का संचालन करते हुये विधिक माप अधिकारी नरेश चन्द्रा ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और निराकरण किया। भारतीय उधोग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा विभाग द्रारा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नही होने दिया जायेगा व्यापारी समय से अपने काटा बाट पर अधिकृत डीलर से मुहर लगवाये और रशीद प्राप्त करे। जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा विभाग द्रारा पन्द्रह अधिकृत डीलर मुहर लगाने के लिये नियुक्त किये गये है व्यापारी उन्ही डीलरों से अपने काटा बाट की जांच करवा कर मुहर लगवाये। शहर अध्यक्ष रजत जैन ने कहा सभी व्यापारी काटा बाट को दुरुस्त रखे जिससे विभाग द्रारा कोई कार्यवाही की जाने की गुंजाइश न हो। जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा होटल व्यवसायी एमआरपी के बाद जीएसटी या अन्य कर खाद्य पदार्थों पर न लगाये। बैठक को सम्बोधित करते हुये सहायक नियंत्रण कानपुर अनीता तिवारी एवं विधिक माप अधिकारी नरेश चन्द्रा ने कहा इलेक्ट्रॉनिक काँटो में चिप लगी पाई गई तो विभागीय कार्यवाही के साथ जेल भी भेजा जायेगा। व्यापारी अब लीगल मेट्रोलॉजी पोर्टल पर ऑनलाइन विभागीय सेवाएं भी प्राप्त कर सकता है। विभाग की 13 सेवाएं ऑनलाइन पोर्टल पर कार्यरत हैं उन सेवाओं का व्यापारियों को लाभ उठाकर समय की बचत की जा सकती है। बैठक में व्यापार मंडल के मण्डल उपाध्यक्ष डॉ.सुधीर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हिमांशू सैनी, शहर महामंत्री सर्वेश जोशी सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी एवं डीलर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button