यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी से मुलाकात कर अनियमित स्थानांतरण को निरस्त/संशोधित किए जाने का अनुरोध किया

आज दिनांक 12.9.2023 को यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय  विवेक यादव प्रान्तीय अध्यक्ष के नेतृत्व में माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय  संदीप सिंह जी से मुलाकात कर अनियमित स्थानांतरण को निरस्त/संशोधित किए जाने का अनुरोध किया तथा माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया कि स्थानांतरण सत्र 2023-24 में नीजि व्यय/पारस्परिक स्थानांतरण एक भी नही किए गये है, जिससे कर्मचारी काफी मर्माहत एवं दुखी हैं, यह भी अवगत कराया गया कि जिन कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गये है वह मात्र 05 बर्ष ठहराव के आधार पर किए गये है जिससे अन्य जनपदों/मण्डलों में नीजी व्यय पर स्थानांतरण चाहने बाले कर्मचारी स्थानांतरण से वंचित रह गये।जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
संगठन द्वारा माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया गया कि नीजि व्यय एंव पारस्परिक स्थानांतरण चाहने बाले लिपिको के स्थानांतरण कर दिए जाएं इस स्थान्तरण पर सरकार के ऊपर कोई व्ययभार भी नही होगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री श्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव एवं जनपदीय सचिव लखनऊ श्री अवधेश यादव जी भी उपस्थित रहे।
यह जानकारी विवेक यादव प्रदेश अध्यक्ष
व राजेश चंद्र श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री ने दिया।

Related Articles

Back to top button