गड्ढा युक्त व जल भराव मार्ग की भेंट चढ़ रहे मासूम छात्र व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मार्ग मरम्मत की लगाई गुहार
माधव संदेश/ संवाददाता
रायबरेली सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मार्ग मरम्मत व मार्ग नवीनीकरण करने हेतु लगातार दिशा निर्देश जारी करते जा रहे हैं जिसमें मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिशा निर्देशों में दर्शाया गया था कि 30 सितंबर 2023 तक सभी गड्ढा युक्त जर्जर मार्गो का नवीनीकरण व मार्ग मरम्मत का कार्य पूर्ण कर गड्ढा मुक्त मार्ग करना था जिसका समय पूर्ण होने के बेहद करीब आ चुका है फिर भी मार्गो की हालत बद से बत्तर दिखाई पड़ रही है आखिरकार क्यों माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का जिम्मेदारों पर नहीं हो रहा कोई असर हम बात कर रहे हैं रायबरेली जनपद की जहां आज भी सैकड़ो मार्ग छतग्रस्त गड्ढा युक्त इस कदर पड़े हुए हैं कि जिससे निकालना किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देने से कम नहीं होगा एक ऐसा ही जोखिम भरा मार्ग रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत बैरुआ गांव का मुख्य संपर्क मार्ग है इस मार्ग के जैसी हालत शायद ही किसी मार्ग की होगी फिर भी ग्रामीण व छात्र छात्रा जोखिम भरे मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं गंदगी व जल भराव वाले गड्ढा युक्त मार्ग से गुजर रहे छात्रों में इंफेक्शन व बीमारियों का मंडरा रहा खतरा वही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूरे गांव में यही एक मार्ग है जोकि लगभग 15 वर्ष पुराना है जो ग्रामीणों को बाजारों से और छात्रों को स्कूल से जोड़ता है जिसकी ना तो कभी कोई मरमत हुई और ना ही नवीनीकरण हुआ शायद यही वजह है कि मार्ग की हालत दिन-ब-दिन बद से बत्तर होती जा रही है और मासूम छात्र व ग्रामीण आए दिन छातिग्रस्त गड्ढा युक्त मार्ग का शिकार होते जा रहे हैं वहीं इस बार ग्रामीणों ने खबरों के माध्यम से मार्ग मरम्मत हेतु मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए ग्रामीणों व छात्रों से जुड़ी इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराने की अपील की है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद ग्रामीणों की समस्या का समाधान होता है या नहीं या ऐसे ही जोखिम भरे मार्ग का ग्रामीण व छात्र होते रहेंगे शिकार।