कचौरा बाईपास पर आधुनिक सुविधा युक्त “स्वाद रसोई” का शुभारंभ
*अनुज मोंटी यादव ने फीता काटकर किया उद्घाटन
___
जसवंतनगर(इटावा) हाईवे स्थित कचौरा बाईपास पर रविवार से लोगों के लजीज स्वाद का ध्यान रखते हुए आधुनिक बैंक्वट सुविधाओं युक्त “स्वाद रसोई” का शुभारंभ हो गया।
इसका शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने फीता काटकर, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया। उनका अभिनंदन प्रोपराइटर आशीष यादव, सुशील यादव और डॉक्टर संदीप पांडे, हानि यादव आदि ने गर्म जोशी से करते हुए वायदा किया कि “स्वाद रसोई” लोगों के खान-पान की कसौटी पर खरा उतरेगा और जसवंत नगर में लोगों को अब बाहर के होटल- रेस्टोरेंट में नहीं जाना पड़ेगा। इस में बर्थडे,सगाई, मिटिंग आदि के कार्यक्रम करने की सुविधा भी प्राप्त होगी।
मुख्य अतिथि अनुज यादव ने शुभकामनाएं देते क्वालिटी से समझौता न करने की सलाह दी।
जसवंतनगर में कचोरा बाईपास पर सीएनजी सुविधा युक्त संतोष भुवनेश फिलिंग स्टेशन है, जहां रोजाना दिल्ली, कानपुर ,लखनऊ, आगरा आदि के हाईवे से गुजरने वाले हजारों लोगों की गाड़ियां पहुंचती है, मगर कोई अच्छा रेस्टोरेंट या होटल न होने से लोग परेशान होते रहे हैं। इसी के मद्देनजर फिलिंग स्टेशन के ठीक बगल में “स्वाद रसोई” की ओपनिंग की गई है। इसमें हर तरह का वेजीटेरियन स्वाद लोगों को उपलब्ध रहेगा।
उद्घाटन के अवसर प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, गौरव भदोरिया, सभासद हेमू शाक्य, कमल प्रकाश पाल, गोपाल गुप्ता, आदि के अलावा नगर और क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रही।
*वेदव्रत गुप्ता
____