नगर पालिका अध्यक्ष एवं ईओ को वार्डो की समस्याओं से नहीं किसी प्रकार का वास्ता 

बारिश से तिलक नगर नजरबाताल मोहल्ले में जलभराव से बजबजा रही नालियां व रास्ता

समस्या क्या समाधान नहीं हुआ तो मोहल्ला वासी करेंगे धरना प्रदर्शन और शासन प्रशासन का घेराव

 

माधव संदेश /संवाददाता 

रायबरेली । नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर जनता के जनसेवक के रूप में जाने जाते है । कमान मिलने के बाद कहा जाता है कि हाव भाव में परिवर्तन आना स्वाभाविक है । उल्लेखनीय है कि कार्यालय के गलियारों से लेकर आवास तक में सिर्फ ठेकेदारी पाने की लालसा रखने वालों की ही लाईन लगी रहती है । फिलहाल वर्तमान समय में रायबरेली शहर के तिलक नगर नजरबा लाल वार्ड नंबर 14 जलनिकासी की गंभीर समस्या से जलभराव और गढ्डा युक्त सड़को को झेल रहे हैं । ऐसे में एक जनसेवक को मलिन बस्तियों में तूफानी निरीक्षण और मौजूद सरकारी संसाधनों का उपयोग करके इस समस्या से छुटकारा दिलाये जाने का प्रयास करना चाहिये । लेकिन इन्होने

जनता की उम्मीदों को चकनाचूर करके एक नया प्रयोग करके टोल फ्री नंबर जारी कर दिया और फिर चैन की बंशी बजाने लगे । कीचड़ और गंदे पानी से भरे मोहल्लों की गलियों में स्थानीय निवासियों का जीना दूभर है । जागरूक मोहल्लेवासियों द्वारा सोशल मीडिया एवं IGRS के माध्यम से व्यक्त किया दर्द किसी से छिपा नहीं है । शायद यही कारण है कि बारिश के मौसम में नगर पालिका की बदहाली को स्वीकार करने में पालिका अध्यक्ष पूरी तरह से उदासीन हो चुके हैं । साथ ही जिले के विधायक एवं मंत्री चुनाव आने पर बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन शहर के अंदर तिलक नगर बाजार लाल मोहल्ले की स्थिति शायद नजर नहीं आती है या आने पर भी उसे स्वीकार नहीं किया जाता है। आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी अपने मताधिकार के अधिकार से जितना परेशान जनता होगी उससे ज्यादा उसका परिणाम।

Related Articles

Back to top button