मदनलाल इंस्टीट्यूशन की एएनएम  और जीएनएम छात्राओं ने किया जिला टॉप 

फोटो:-सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के एएनएम तथा जीएनएम के घोषित परीक्षाफल में  जिला टॉपर्स अपने अपने संस्थान निदेशक और प्राचार्य के साथ
________
इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इटावा के अंतर्गत संचालित सर मदनलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल जो उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी से संबद्ध है, में अध्यनरत एएनएम व जीएनएम के प्रथम वर्ष परीक्षा में इस बार अपने परिणामों से अपनी  श्रेष्ठता का झंडा जिले में फहराया है।
    इंस्टिट्यूट के नर्सिंग विभाग की एएनएम की छात्रा निधि ने 88% अंकों के साथ जनपद में पहला स्थान प्राप्त करके अपने संस्थान का गौरव बढ़ाया है, वही जीएनएम की छात्रा आकांक्षा राजपूत ने भी  84% अंक प्राप्त कर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। 
       संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर उमाशंकर शर्मा व प्राचार्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा घोषित इन दोनो के  प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम सर मदनलाल इंस्टिट्यूट में  शत प्रतिशत रहा है।
   एएनएम प्रथम वर्ष में निधि ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम , प्रिया  87 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, शैलजा  86.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, चित्रा 86.6 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ व सरिता 83 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान पर रही हैं।
जीएनएम प्रथम वर्ष में आकांक्षा ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, अनुपम 82 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, सोनम 81% अंकों के साथ तृतीय, मंजू  80% अंकों के साथ चतुर्थ एवं मुस्कान दुबे ने 78% अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है।
    सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव ने संस्थान के छात्रों के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर उमाशंकर शर्मा एवं इंस्टिट्यूट के प्राचार्य सहित समाज स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button