इटावा के लापता हुए किशोर का मामला दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की

फोटो – एक किशोर साइकिल चलाता हुआ (प्रतीकात्मक)
जसवंतनगर(इटावा) । चार दिन पूर्व तफरी करते हुए साइकिल द्वारा जसवंत नगर पहुंचे एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोर के गायब हो जाने को लेकर थाना पुलिस ने धारा 363 में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है।
इटावा शहर की मोहल्ला फ्रेंड्स कॉलोनी की रहने वाली गीता देवी ने जसवंत नगर पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है।
मां ने बताया है कि उनका पुत्र नितिन उर्फ़ छोटू, 3 सितम्बर रविवार को साईकल से घर से यू ही तफरी करने निकला था। वह शाम तक जब घर लौटकर नहीं आया तो तलाश शुरू की तो पता चला कि वह जसवंत नगर कस्बा पहुंचा था और उसे देखा गया था।
गीता देवी के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी/ लापता होने की धारा 363 में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने टीम बनाकर किशोर की तलाश शुरू की है।
___वेदव्रत गुप्ता