भारत विकास परिषद शक्ति शाखा गाजियाबाद शिक्षक दिवस ( गुरूवंदन) कार्यक्रम
भारत विकास परिषद शक्ति शाखा गाजियाबाद शिक्षक दिवस ( गुरूवंदन) कार्यक्रम
शक्ति शाखा गाजियाबाद ने शिक्षक दिवस ( गुरूवंदन ) कार्यक्रम का आयोजन भविष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बागवाली कॉलोनी में आयोजित किया गया ।
वंदेमातरम के पश्चात सभी का वंदन अभिनंदन किया गया । तथा शाखा अध्यक्ष एंव सेवा प्रमुख पूणिमा ग्रोवर द्वारा शिक्षक दिवस के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी सभी को प्रदान की गई । बच्चो ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया । और शिक्षक दिवस पर अपने विचार भी सभी के सामने प्रस्तुत किए । शाखा ने गुरूवंदन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल की प्रधानाचार्या शशि सिंह तथा अन्य पांच निष्ठावान शिक्षिकाओं को छात्रों द्वारा तिलक और पुष्प माला पहनाकर तथा तुलसी का पौधा और भारत विकास परिषद की अभ्युदय पुस्तिका, और शाखा का सम्मान पत्र सभी को उपहार स्वरूप प्रदान किया । बच्चो ने शपथ ली तथा गुरूओं का आशीर्वाद हमेशा उन पर बना रहे । ऐसी कामना की ।शाखा के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थित में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।स्थाई सेवा प्रकल्प ( पर्यावरण बचाओ पौधे लगाओ )इस सेवा प्रकल्प के अंतर्गत शाखा ने भविष्य स्कूल को 10 पौधे ,छायादार, पुष्प वाले पौधे बच्चो द्वारा टीचर्स को भेंट स्वरूप दिलवाऐ गए। तथा चार गमले और पौधे स्कूल को भी दिए गए । और बच्चो को इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी दी गई ।इस प्रकार शाखा ने शिक्षक दिवस पर गुरवंदन कार्यक्रम और स्थाई सेवा प्रकल्प पर्यावरण बचाओ पौधे लगाओ । दोनो को सफलतापूर्वक कराने में शाखा और स्कूल के सहयोग से सफलता हासिल हुई ।शक्ति शाखा ने इस शुभ अवसर पर भविष्य इंटरनेशनल स्कूल की 9 टीचर्स को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ । शाखा ने स्कूल के सहयोग के लिए सभी का आभार और वंदन ,अभिनंदन किया । शाखा ने सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया । अध्यक्ष- तृप्ति श्रीवास्तव,सचिव – रंजना शर्मा,कोषाध्यक्ष – नीलम गुप्ता,महिला संयोजिका – ऋचा श्रीवास्तव,शक्ति शाखा गाजियाबाद,भारत विकास परिषद